scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशहमारी बढ़त से परेशान विपक्षी दल तुष्टिकरण का सहारा ले रहे हैं : भाजपा

हमारी बढ़त से परेशान विपक्षी दल तुष्टिकरण का सहारा ले रहे हैं : भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की करीब 400 सीट पर जीत तय होने के बाद विपक्षी दलों ने तृष्टिकरण की राजनीति, हिंदू विरोधी एजेंडे और राष्ट्र विरोधी ताकतों से हाथ मिलाना शुरू कर दिया है।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ (23) की हत्या का हवाला दिया और दावा किया कि राज्य सरकार आरोपियों के धर्म के कारण उचित कार्रवाई नहीं कर रही है।

कॉलेज परिसर में कथित तौर पर पीड़िता की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपी फैयाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भाटिया ने कहा कि निरंजन हिरेमथ ने कहा है कि उन्होंने पुलिस को आठ लोगों के नाम दिए थे जो कथित तौर पर उनकी बेटी की हत्या में शामिल थे लेकिन उनमें से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को मामले की जांच करनी चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘उनके पिता खुद कह रहे हैं कि उनका पुलिस पर से भरोसा उठ गया है लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धरमैया आरोपियों को बचा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, लेकिन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा या मुख्यमंत्री जैसे किसी भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने उनसे मुलाकात नहीं की।

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि रामनवमी जुलूस के दौरान ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले कुछ लोगों की पिटाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में ‘‘जंगल राज’’ है।

भाटिया ने आरोप लगाया ‘‘लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से प्रेरित लगता है क्योंकि यह पर्सनल लॉ को मजबूत करने की बात करता है।’’

उन्होंने सवाल किया कि क्या तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत)को दोबारा बहाल किया जाएगा जिसे (प्रधानमंत्री नरेन्द्र)मोदी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है और दंडनीय अपराध बना दिया है?

भाटिया ने कांग्रेस की उसके नेता पी.चिदंबरम के उस बयान के लिए आलोचना की जिसमें कहा गया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को रद्द कर दिया जाएगा।

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि चुनाव के दौरान भाजपा की बढ़त और राजग की करीब 400 सीट पर जीत स्पष्ट होने के बाद विपक्ष, खासतौर पर कांग्रेस हताश हो गई है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments