scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशवैष्णव ने ओडिशा में डाक विभाग की इमारतों का उद्घाटन किया

वैष्णव ने ओडिशा में डाक विभाग की इमारतों का उद्घाटन किया

Text Size:

मलकानगिरि (ओडिशा), 22 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ओडिशा के मलकानगिरि और अन्य स्थानों पर डाक विभाग की नयी इमारतों का उद्घाटन किया।

केंद्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने मलकानगिरि जिले के मुख्य डाकघर की इमारत, क्योंझर जिले के सलापाड़ा उप डाक कार्यालय, बौद्ध जिले के मनामुंडा उप डाक कार्यालय और बालासोर जिले के गोपालपुर उप डाक कार्यालय की इमारत का उद्घाटन किया।

पूर्व में ये डाक कार्यालय किराए की इमारतों से संचालित किए जा रहे थे। उद्घाटन के बाद मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की विभागीय इमारतों की अल्पाकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के तहत डाक विभाग की इन इमारतों का निर्माण कराया गया और अब जनता के लिए खोला गया है।

वैष्णव मलकानगिरि में थे और डाक विभाग की अन्य इमारतों का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंस के जरिये किया।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments