scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशमुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में आग लगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में आग लगी

Text Size:

नोएडा (उप्र), 22 अप्रैल (भाषा) शहर के सेक्टर-39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के ब्लॉक नंबर-5 में शुक्रवार दोपहर आग लग गई जिस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां भेजी गईं तथा एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

संबंधित कार्यालय का यह ब्लॉक बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है जहां जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे जाते हैं। आग लगने के कारण जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि उनके कार्यालय के ब्लॉक नंबर-5 में अचानक आग लग गई जिससे कई दस्तावेज खाक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने का मुख्य कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

भाषा सं नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments