scorecardresearch
Sunday, 30 June, 2024
होमदेशमप्र: ग्वालियर के प्राणी उद्यान में बाघिन ने तीन शावकों को दिया जन्म

मप्र: ग्वालियर के प्राणी उद्यान में बाघिन ने तीन शावकों को दिया जन्म

Text Size:

ग्वालियर (मध्य प्रदेश) 30 जून (भाषा) मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर के एक प्राणी उद्यान में एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया, जिनमें सफेद रंग का एक शावक भी शामिल है। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्राणी उद्यान प्रभारी उपेंद्र यादव ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि शावकों और बाघिन को अलग-अलग रखा गया है तथा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार उनकी निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि दुर्गा नाम की बाघिन ने शुक्रवार रात गांधी प्राणी उद्यान में तीन शावकों को जन्म दिया।

अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष भी दुर्गा ने दो शावकों को जन्म दिया था।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर नगर निगम द्वारा संचालित प्राणी उद्यान में तीन नए शावकों के आने से बाघों की कुल संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

उन्होंने बताया कि प्राणी उद्यान में छह नर और दो मादा समेत कुल छह वयस्क बाघ हैं।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments