scorecardresearch
Wednesday, 3 July, 2024
होमदेशमणिपुर में एनआरसी लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे: राज्यपाल

मणिपुर में एनआरसी लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे: राज्यपाल

Text Size:

इंफाल, दो जुलाई (भाषा) मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मंगलवार को कहा कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उइके ने ‘मणिपुर इंटीग्रिटी’ (सीओसीओएमआई) और यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) की समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की गई है।

बयान के मुताबिक, ”राज्यपाल ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि राज्य में एनआरसी को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’

बयान के अनुसार राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी आश्वासन दिया कि मणिपुर के लोगों के सर्वोत्तम हित में सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments