scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशबांग्लादेश के मंत्री मिजोरम पहुंचे, करेंगे सीमा ‘हाट’ का दौरा

बांग्लादेश के मंत्री मिजोरम पहुंचे, करेंगे सीमा ‘हाट’ का दौरा

Text Size:

आइजोल, 22 अप्रैल (भाषा) बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, मिजोरम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को आइजोल पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुंशी और आठ बांग्लादेशी अधिकारियों का राज्य के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री डॉ आर. ललथंगलियाना तथा अन्य अधिकारियों ने लेंगपुई हवाई अड्डे पर स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान मुंशी, भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिजोरम और बांग्लादेश के बीच ‘हाट’ के उपयुक्त स्थल के लिए संयुक्त निरीक्षण करेंगे। बयान में कहा गया कि वह पश्चिमी मिजोरम के ममित जिले के सिलसूरी गांव में प्रस्तावित सीमा हाट का दौरा करेंगे।

इसके अलावा वह शनिवार को लुंगलेई जिले में ललथंगलियाना के साथ भारत-बांग्लादेश सीमा पर एकीकृत चेकपोस्ट का दौरा करेंगे। मुंशी रविवार को ममित जिले में स्थित पर्वतीय पर्यटन स्थल रीक का भी दौरा करेंगे। वह सोमवार को मुख्यमंत्री जोरमथांगा से मुलाकात करेंगे और कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments