scorecardresearch
Wednesday, 3 July, 2024
होमदेशपंजाब पुलिस ने किया अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का पर्दाफाश

पंजाब पुलिस ने किया अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का पर्दाफाश

Text Size:

चंडीगढ़, 28 जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने झारखंड से संचालित होने वाले बड़े अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और 66 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया ‘मंच’ एक्स पर कहा, ‘‘फजिल्का पुलिस ने झारखंड से संचालित होने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 66 किलोग्राम अफीम जब्त की है। दो तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने वित्तीय लेन-देन का बारीकी से पता लगाकर 42 बैंक खातों में जमा 1.86 करोड़ रुपये के लेन-देन पर रोक लगा दी है।’’

डीजीपी ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments