scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशदिल्ली विश्वविद्यालय अकादमिक परिषद के सदस्य ने कालिंदी कॉलेज में अनियमितता का आरोप लगाया

दिल्ली विश्वविद्यालय अकादमिक परिषद के सदस्य ने कालिंदी कॉलेज में अनियमितता का आरोप लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की अकादमिक परिषद के एक सदस्य ने कुलपति योगेश सिंह और कालिंदी कॉलेज के संचालन निकाय को पत्र लिखकर कॉलेज की प्राचार्य और प्रशासन पर सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और अनियमितताओं का आरोप लगाया है।

परिषद के निर्वाचित सदस्य नवीन गौड़ ने कालिंदी कॉलेज प्रशासन के कामकाज और इसकी कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर नैना हसीजा के आचरण की स्वतंत्र, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से जांच कराने की मांग की।

योगेश सिंह और कालिंदी कॉलेज के संचालन निकाय के अध्यक्ष रवि गुप्ता को लिखे पत्र में गौड़ ने शुक्रवार को ”सार्वजनिक धन और पद के दुरुपयोग तथा कालिंदी कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य द्वारा की जा रही अनियमितताओं के खिलाफ गंभीर शिकायतों की एक सूची का उल्लेख किया।”

इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए पीटीआई-भाषा ने कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य हसीजा से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments