scorecardresearch
Wednesday, 3 July, 2024
होमदेशडोडा के थाथरी में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से घरों में जमा हुआ मलबा

डोडा के थाथरी में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से घरों में जमा हुआ मलबा

Text Size:

भद्रवाह/जम्मू, 28 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी बाजार में शुक्रवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई घरों में गाद जमा हो गई और बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक किसी के घायल होने या जान गंवाने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि डोडा जिले में सुबह करीब तीन बजे बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई थी, जिससे गाद जमा हो गयी और इसके कारण थाथरी कस्बे का पूरा बाजार क्षेत्र और राजमार्ग के किनारे कई घर प्रभावित हुए तथा कुछ वाहन मलबे में फंस गए।

थाथरी के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मसूद अहमद बिच्छू ने कहा कि अचानक बादल फटने के कारण व्यापक तौर पर कीचड़ जमा हो गया, लेकिन गनीमत रही कि अचानक आई बाढ़ कम आबादी वाले आर्मी गेट क्षेत्र के पास तक ही सीमित रही।

उन्होंने कहा, ”बाजार क्षेत्र में काफी मलबा होने के बावजूद कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है तथा पुनर्निर्माण कार्य जारी है।”

एसडीएम ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ”थाथरी बाजार इलाके में कल दोपहर तक सारा मलबा हटा दिया जाएगा।

थाथरी कस्बे में 20 जुलाई, 2017 को बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था, जिसमें जामिया मस्जिद के पास एक दर्जन इमारतें बह गई थीं और कई लोग घायल हो गए थे।

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments