scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

जम्मू कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द ही होंगे और केंद्र शासित प्रदेश के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास एजेंडे का समर्थन करने के लिए चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं।

‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है, लेकिन विपक्षी दल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से जमीनी स्थिति को गलत तरह से पेश कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘विपक्षी दल जम्मू कश्मीर में जमीनी स्थिति का गलत चित्रण करने में लगे हुए हैं। अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है। जम्मू कश्मीर में जल्द ही चुनाव होंगे, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में उधमपुर की एक रैली में कहा था। ये तो होना ही है और ये जल्द ही होगा।’

वर्ष 2018 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन से भाजपा के हटने के बाद से जम्मू कश्मीर में कोई निर्वाचित सरकार नहीं है। यह केंद्र के शासन के अधीन है, जिसमें 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दिसंबर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सरकार के फैसले को बरकरार रखा था और कहा था कि 30 सितंबर, 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा का चुनाव कराने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

मौजूदा लोकसभा चुनावों के संबंध में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोग क्षेत्र में हुए विकास से उत्साहित हैं और भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘लोगों में विशेष उत्साह है। जम्मू कश्मीर में एक आम व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन-समर्थक नीतियों के लिए वोट करने के लिए बहुत उत्साहित है। वे विशेष रूप से लोकसभा चुनावों में मोदी को 400 से अधिक सीटें जीतने में मदद करने के लिए प्रेरित हैं।’

केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा, ‘महिलाएं बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं और मोदी की उनके लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं के कारण वे भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित हैं।’

सिंह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। यहां 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। वह इस निर्वाचन क्षेत्र से दो बार सांसद निर्वाचित हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘इस लोकसभा चुनाव में और विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में मुख्य एजेंडा विकास है। केंद्र हमेशा केंद्र शासित प्रदेश के विकास और युवाओं के लिए नौकरियां सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर में भेदभाव की राजनीति को खत्म किया है।

उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति के कारण पूर्ववर्ती राज्य के क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जम्मू कश्मीर में हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचे।’

भाषा

योगेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments