scorecardresearch
Tuesday, 2 July, 2024
होमदेशछात्र संगठनों ने जंतर-मंतर पर एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

छात्र संगठनों ने जंतर-मंतर पर एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) नीट-यूजी, पीजी और यूजीसी-नेट जैसी कई केंद्रीय परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर अपने अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया।

छात्र बड़ी संख्या में यहां जंतर-मंतर पर एकत्रित हुए। वे हाथों में ढपली, पोस्टर और बैनर लिए हुए थे जिन पर ‘नीट आवेदकों को न्याय दिलाओ’, ‘एनटीए की विफलता से हमारा भविष्य खतरे में’ और ‘पेपर लीक का एक ही समाधान है, एनटीए को भंग करो’ जैसे नारे लिखे थे।

भाकपा (माले) लिबरेशन के सांसद राजा राम सिंह समेत कई नवनिर्वाचित सांसदों ने भी छात्रों के साथ एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और सभा को संबोधित किया।

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा), दिल्ली विश्वविद्यालय के क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस), दिशा छात्र संगठन जैसे वाम समर्थित छात्र समूहों ने संयुक्त रूप से यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments