scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशगुरुग्राम : हत्या के मामलों में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

गुरुग्राम : हत्या के मामलों में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम, आठ मई (भाषा) हरियाणा पुलिस ने बुधवार को गुरुग्राम-टौरू रोड पर मुठभेड़ के बाद एक ‘वांछित अपराधी’ को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उनके मुताबिक, हरियाणा के चरखी दादरी जिले के खेरी बूरा गांव का 24 वर्षीय सौरभ उर्फ ‘संदू’ हत्या और डकैती समेत छह मामलों में वांछित था।

अधिकारियों के अनुसार, बार गुर्जर गांव के पास आरोपी ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में लगी।

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और पांच कारतूस जब्त किये गये।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया के मुताबिक, सौरभ की आवाजाही की सूचना मिलने पर सड़क पर एक अवरोधक लगाया गया था और जब पुलिस दल ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने गोलियां चला दीं।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर हुई।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 16 जून को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर यहां पंचगांव चौक के पास एक शराब की दुकान पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी हरियाणा के रोहतक जिले में हत्या के एक मामले में भी वांछित है।

सौरभ के खिलाफ दादरी, झज्जर, गुरुग्राम और रोहतक जिलों के थानों में मामले दर्ज हैं।

भाषा जितेंद्र राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments