scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमHoaXposedज़ी न्यूज़ ने ट्वीट किया सिद्धू की रैली का फ़र्ज़ी वीडियो, ‘मुर्दाबाद' को किया 'ज़िंदाबाद’

ज़ी न्यूज़ ने ट्वीट किया सिद्धू की रैली का फ़र्ज़ी वीडियो, ‘मुर्दाबाद’ को किया ‘ज़िंदाबाद’

असली वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगा रहे थे, ज़िंदाबाद के नहीं, जिसका दावा ज़ी न्यूज़ ने किया.

Text Size:

नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू की अलवर में हुई रैली का एक वीडियो छेड़छाड़ कर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है जो दावा करता है कि इस रैली में ‘पाकिस्तान’ ज़िंदाबाद के नारे लगे थे.

असली विडियो देखने से पता चलता है कि लोग शनिवार को हुई इस रैली में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे, न कि ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के.

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत हाल ही में अपनी पाकिस्तान यात्राओं की वजह से कई विवादों में फंस गए.

रविवार को ही ज़ी न्यूज़ ने इस फ़र्ज़ी वीडियो को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, जिसे सोमवार तक हटा भी लिया गया, लेकिन तब तक इसे 239 रीट्वीट प्राप्त हो चुके थे.

वायरल हुए ट्वीट का स्क्रीनशॉट

असली वीडियो अलवर जिले में हुई सिद्धू की एक रैली का है जिसमें वे प्रधानमंत्री की नक़ल उतारते हुए ‘मित्रों’ और ‘भाइयों-बहनों’ कहते हुए नज़र आ रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ज़ी न्यूज़ ने इस फ़र्ज़ी वीडियो को ट्वीट किया और कहा, ‘देखिये- आश्चर्यजनक! पाकिस्तान समर्थकों ने नवजोत सिंह सिद्धू की रैली में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए.’

लेकिन इस झूठी खबर के डिलीट होने से पहले ये दूर-दूर तक फैल चुकी थी. कई ‘राष्ट्रवादी’ ट्विटर चैनलों ने इसे शेयर किया. लोगों के साथ-साथ कई भारतीय व पाकिस्तानी समाचार पोर्टल जैसे रिपब्लिक टीवी, दुनिया न्यूज़ और टाइम्स ऑफ़ इस्लामाबाद ने भी इसी दावे के साथ इस खबर को चलाया.

पहली बार नहीं

शो के एंकरों ने दावा किया कि सिद्धू की अलवर रैली में नारेबाजी करने वाले लोग ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के सदस्य हैं. आपको बता दें कि टुकड़े-टुकड़े गैंग वाक्यांश का इस्तेमाल 2016 में हुए जेएनयू विवाद के बाद से प्रचलित हुआ.

उस समय भी, ज़ी न्यूज़ के साथ-साथ कई न्यूज़ चैनलों को जाली वीडियो पर आधारित अपने शो चलाने के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस ने काटा वीडियो

अपनी पार्टी के साथी सिद्धू का बचाव करने उतरे कांग्रेस के समर्थकों ने भी वीडियो का कटा हुआ अंश ही पेश किया. कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि न्यूज़ चैनल गलत सूचना प्रसारित कर रहे थे, लेकिन इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने वीडियो में से ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ वाला अंश ही हटा दिया.

कांग्रेस समर्थक रचित सेठ और गौरव पंधी ने भी सुरजेवाला की भांति वीडियो को शेयर किया.

एस एम Hoaxslayer के सहयोग के साथ.

share & View comments