scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमहेल्थदिल्ली में डेंगू से अब तक 23 लोगों की मौत, 9,500 से अधिक मामले- नगर निगम की रिपोर्ट

दिल्ली में डेंगू से अब तक 23 लोगों की मौत, 9,500 से अधिक मामले- नगर निगम की रिपोर्ट

शहर में 2015 में डेंगू के सबसे अधिक मामले आए थे और अकेले अक्टूबर में इसके मामले 10,600 का आंकड़ा पार गए थे. यह 1996 के बाद राजधानी में मच्छर जनित बीमारी के सबसे अधिक मामले थे.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू से छह और लोगों की मौत होने के कारण इस साल मच्छर जनित इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 23 हो गई है. नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

पिछले एक हफ्ते में डेंगू के करीब 130 नए मामले आने से इसके कुल मामलों की संख्या 9,500 से अधिक हो गई है.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अनुसार, 18 दिसंबर तक डेंगू से हुई मौत की आधिकारिक संख्या 17 थी. नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौसम में 25 दिसंबर तक डेंगू के कुल 9,545 मामले आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. इस महीने 25 दिसंबर तक डेंगू के कुल 1,269 मामले आए.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सालों में डेंगू के मामले 4,431 (2016), 4,726 (2017), 2,798 (2018), 2,036 (2019) और 1,072 (2020) आए हैं.

शहर में 2015 में डेंगू के सबसे अधिक मामले आए थे और अकेले अक्टूबर में इसके मामले 10,600 का आंकड़ा पार गए थे. यह 1996 के बाद राजधानी में मच्छर जनित बीमारी के सबसे अधिक मामले थे.

दिल्ली में 2016 के बाद से इस साल डेंगू से होने वाली मौत की संख्या सबसे अधिक है. साल 2016 में डेंगू से 10 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में डेंगू से 2019 में दो, 2018 में चार और 2017 और 2016 में 10-10 लोगों की मौत हुई थी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल डेंगू से अब तक नौ की मौत, 2700 से ज्यादा मरीज


share & View comments