scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमहेल्थ'परोपकारी रुख'- SII ने राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत घटाकर 400 से 300 रुपए प्रति खुराक की

‘परोपकारी रुख’- SII ने राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत घटाकर 400 से 300 रुपए प्रति खुराक की

एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने ट्विटर पर राज्यों के लिये टीके की कीमत घटाये जाने की घोषणा की.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 टीका कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को राज्यों को बेचे जाने वाले टीके की कीमत घटा दी. इसके तहत राज्यों को अब टीके के लिये पूर्व में घोषित 400 रुपये प्रति खुराक की जगह 300 रुपये प्रति खुराक देने होंगे.

कंपनी की कीमत नीति की व्यापक स्तर पर आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है क्योंकि सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड शुरू में केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से बेची है.

एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने ट्विटर पर राज्यों के लिये टीके की कीमत घटाये जाने की घोषणा की.

उन्होंने लिखा है, ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से परमार्थ रुख के रूप में राज्यों के लिये कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति खुराक की जा रही है. इससे राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी. इससे और टीकाकरण हो सकेगा तथा अनगिनत जीवन बचाए जा सकेंगे.’


यह भी पढ़ें: 50 रुपये में डायलिसिस करने वाले CPM प्रत्याशी और कोलकाता में डॉक्टर ने 7 बार दान किया है प्लाज्मा


 

share & View comments