scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमहेल्थभारत की कोविड R वैल्यू 0.94 पर स्थिर लेकिन कई राज्यों में यह 1 से ऊपर

भारत की कोविड R वैल्यू 0.94 पर स्थिर लेकिन कई राज्यों में यह 1 से ऊपर

बड़े राज्यों में तेलंगाना, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और मिज़ोरम, सबकी R वैल्यू 1 से अधिक है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोविड के लिए ‘प्रभावी रीप्रोडक्शन नंबर या आर एक संकेतक है जो संक्रमण कितनी तेज़ी से फैल रहा है इस बारे में बताता है. इस हफ्ते आर 0.94 पर स्थिर बना रहा हालांकि कर्नाटक जैसे कई प्रांतों में ये वैल्यू उछलकर 1 से ऊपर पहुंच गई.

आर उन लोगों की संख्या का संकेत देता है जिन्हें एक बीमार व्यक्ति से संक्रमित होने की आशंका रहती है. महामारी का अंत होने के लिए आर 1 से नीचे बनी रहनी चाहिए.

Graphic: Ramandeep Kaur/ThePrint
रमनदीप कौर का चित्रण | दिप्रिंट

चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान के एक रिसर्चर सीताभ्र सिन्हा के अनुसार तेलंगाना, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और मिज़ोरम सब की आर वैल्यू अभी 1 से अधिक है.

मिज़ोरम के लिए ये वैल्यू तीन सप्ताह से 1 से ऊपर बनी हुई है. हालांकि 16 नवंबर के आसपास ये 1.14 से घटकर क़रीब 1.11 आ गई है. कर्नाटक, जहां हाल ही में कोविड क्लस्टर्स में उछाल देखा गया वहां आर वैल्यू पिछले हफ्ते के 0.94 से बढ़कर इस हफ्ते 1.09 पहुंच गई.

Graphic: Ramandeep Kaur/ThePrint
रमनदीप कौर का चित्रण | दिप्रिंट

जम्मू और कश्मीर, जहां पिछले हफ्ते आर की दर 1.17 की ऊंचाई पर थी वहां अब ये घटकर 1.08 पर आ गई है. ओडिशा में भी आर वैल्यू 1.08 है जबकि पिछले सप्ताह ये 0.8 थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

तेलंगाना में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखी गई है. जहां ये पिछले 0.96 से बढ़कर इस हफ्ते 1.04 हो गई.

महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में भी, आर वैल्यू में बढ़ोतरी देखी गई. जहां हिमाचल की आर वैल्यू 0.76 से बढ़कर 0.94 हो गई. वहीं, तमिलनाडु की 0.93 से ऊपर उठकर इस हफ्ते 0.97 हो गई. महाराष्ट्र की आर वैल्यू पिछले हफ्ते 0.86 थी जो इस सप्ताह बढ़कर 0.93 हो गई.

पश्चिम बंगाल, जिसका आर पिछले हफ्ते 1 था. इस सप्ताह वो कम होकर 0.98 हो गया. केरल की आर वैल्यू 0.92 से गम होकर 0.88 पर आ गई.


यह भी पढ़ें: 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ‘बूस्टर डोज’ देने पर विचार किया जाए: INSACOG


बड़े शहर

मुम्बई और पुणे दोनों में क़रीब 11 नवंबर के बाद से आर वैल्यू 1 से ऊपर बनी रही है.

Graphic: Ramandeep Kaur/ThePrint
रमनदीप कौर का चित्रण | दिप्रिंट

पुणे की आर वैल्यू पिछले दो सप्ताह से 1.13 रही है जो क़रीब 16 नवंबर के 1.09 से बढ़ गई है. मुम्बई की आर और ज़्यादा बढ़कर, इस हफ्ते 1.02 से 1.09 हो गई.

चेन्नई और कोलकाता, दोनों की आर वैल्यू पिछले हफ्ते 1 से अधिक थी जो अब घटकर क्रमश: 0.96 और 0.95 हो गई है.

बेंगलुरू की आर 0.94 से घटकर 0.88 हो गई जबकि दिल्ली की वैल्यू भी 0.90 से थोड़ा कम होकर 0.89 हो गई.

(यह खबर अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ओमीक्रॉन के मद्देनजर संसदीय समिति ने की कोविड वैक्सीन की प्रभावशीलता का पता लगाने की सिफारिश


 

share & View comments