scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थमहाराष्ट्र में ‘ओमीक्रॉन’ का पहला मामला, गुजरात के जामनगर में भी संक्रमित मिला

महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रॉन’ का पहला मामला, गुजरात के जामनगर में भी संक्रमित मिला

महाराष्ट्र से पहले कर्नाटक और गुजरात में भी ‘ओमीक्रोन’ से जुड़े मामले मिल चुके हैं.

Text Size:

मुंबई: महानगर के पास कल्याण डोंबिवली नगर निकाय क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित पाया गया है. महाराष्ट्र में इस स्वरूप के संक्रमण का यह पहला मामला है.

अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दिल्ली में कहा कि 33 वर्षीय यह व्यक्ति 23 नवंबर को मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचा था जहां उसने कोविड जांच के लिए नमूना दिया था.

इससे पहले, कर्नाटक और गुजरात में भी ‘ओमीक्रॉन’ से जुड़े मामले मिल चुके हैं.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉक्टर अर्चना पाटिल ने कहा, ‘कल्याण डोंबिवली नगर निकाय क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है. यह राज्य में पहला आधिकारिक मामला है.’

उन्होंने कहा, ‘वह (व्यक्ति) चार लोगों के एक समूह के साथ आया था. उनकी आरटी-पीसीआर जांच और जीनोम अनुक्रमण भी किया जाएगा.’

उधर, जिम्बाब्वे से लौटा गुजरात के जामनगर शहर का 72 वर्षीय एक व्यक्ति भी ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है.

बता दें कि जिम्बाब्वे अधिक जोखिम वाले देशों की श्रेणी में शामिल है. गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जयप्रकाश शिवहरे ने पुष्टि की कि जामनगर शहर का संबंधित व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित पाया गया है.


यह भी पढ़ें: भारत की कोविड R वैल्यू 0.94 पर स्थिर लेकिन कई राज्यों में यह 1 से ऊपर


 

share & View comments