scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थहिमाचल घूमने गए अभिनेता और सांसद सनी देओल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

हिमाचल घूमने गए अभिनेता और सांसद सनी देओल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस महीने धर्मशाला में विधानसभा का प्रस्तावित शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का निर्णय लिया है.

Text Size:

शिमला: बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से भाजपा के सांसद सनी देओल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे.

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की योजना बना रहे थे, लेकिन मंगलवार को कोविड-19 जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए.

शीतकालीन सत्र नहीं बुलाएगी सरकार

वहीं बढ़े कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस महीने धर्मशाला में विधानसभा का प्रस्तावित शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का निर्णय लिया है.

संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि सात दिसंबर से 11 दिसंबर तक होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को नहीं बुलाया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्यपाल को इस बाबत अधिसूचना वापस लेने का अनुरोध करेगी.

भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा का अगला सत्र 18 मार्च से पहले बुलाया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 709 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,228 पहुंच गयी. वहीं राज्य में मंगलवार को संक्रमण के कारण 21 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 657 हो गई है.


यह भी पढ़ें: रूस के RDIF ने कहा- स्पूतनिक वी COVID वैक्सीन अगले माह से आपूर्ति के लिए उपलब्ध हो सकती है


 

share & View comments