scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमहेल्थपिछले 24 घंटे में देश में COVID 19 के 8,306 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या में आई कमी

पिछले 24 घंटे में देश में COVID 19 के 8,306 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या में आई कमी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 211 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,73,537 हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,306 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,41,561 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 98,416 रह गई है, जो 552 दिन में सबसे कम है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 211 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,73,537 हो गई. देश में लगातार 10 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 10 हजार से कम हैं और 162 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

इसमें बताया गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 98,416 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.28 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 739 की कमी दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.35 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.


यह भी पढ़े: राजस्थान में 9 और महाराष्ट्र में 8 लोगों के ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई


share & View comments