scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमहेल्थभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 73.7 लाख के पार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 73.7 लाख के पार

मंत्रालय ने कहा, ‘भारत दुनिया के ऐसे देशों में से एक हैं, जहां प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर कोविड-19 से मरने वालों की संख्या कम है. अभी यह 80 है.’

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,70,468 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब 64 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं. इसके साथ ही स्वस्थ होने की दर 87.56 फीसदी हो गई. वहीं संक्रमण से अब तक 1,12,161 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या पिछले आठ दिन से लगातार नौ लाख से नीचे है. आंकड़ों के अनुसार अभी देश में 8,04,528 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल संक्रमित मामलों का 10.92 फीसदी है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 64,53,779 है.

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है.

मंत्रालय ने कहा, ‘भारत दुनिया के ऐसे देशों में से एक हैं, जहां प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर कोविड-19 से मरने वालों की संख्या कम है. अभी यह 80 है.’

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख मामले सामने आए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 15 अक्टूबर तक 9,22,54,927 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से बृहस्पतिवार को 10,28,622 नमूनों की जांच हुई.

देश में पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 337 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 85, पश्चिम बंगाल में 62, तमिलनाडु में 49, छत्तीसगढ़ में 46, आंध्र प्रदेश में 38, उत्तर प्रदेश में 36, पंजाब में 29, ओडिशा में 27 और दिल्ली में 26 लोगों की मौत हुई.

वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस से 1,12,161 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 41,196, तमिलनाडु में 10,472, कर्नाटक में 10,283, उत्तर प्रदेश में 6,543, आंध्र प्रदेश में 6,357, दिल्ली में 5,924, पश्चिम बंगाल में 5,870, पंजाब में 3,954 और गुजरात में 3,606 लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर जो दिया है कि संक्रमण से मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग किन्हीं और बीमारियों से भी ग्रस्त थे.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़े मिलान और पुष्टि का विषय हैं.’


यह भी पढ़ें: लांसेट में दावा- चीनी कोविड वैक्सीन पहले व दूसरे दौर के ट्रायल्स में सुरक्षित, बनाती है एंटीबॉडीज


 

share & View comments