scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशराम मंदिर के पास बने घरों में रहने वालों की प्राइवेसी खत्म, हमेशा रहेंगे सुरक्षाबलों की रडार पर

राम मंदिर के पास बने घरों में रहने वालों की प्राइवेसी खत्म, हमेशा रहेंगे सुरक्षाबलों की रडार पर

जहां मंदिर का निर्माण हो रहा है उनके आसपास के रहने वाले लोगों ने अपने छतों से इस स्थल के बदलते परिदृश्य को देखा है जिसने भारत और इसकी राजनीति को बदल दिया- बाबरी मस्जिद के विध्वंस से लेकर राम मंदिर के लिए पहली ईंट रखे जाने तक.

Text Size:

अयोध्या: जमीन से 35 फीट ऊपर लगे सात वॉच टावरों पर बंदूकधारी पुलिसकर्मी खड़े हैं. वे अयोध्या में बन रहे राम की सुरक्षा में आकाश में उड़ते चील की तरह नजरें गड़ाए हुए हैं. उनका ध्यान न केवल किसी दूर के खतरे पर है, बल्कि आस पड़ोस के घरों की छतों पर भी रहता है, जहां से कोई यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हाथ हिला सकता है या मंदिर परिसर में प्रवेश करते समय पीएम मोदी को देख सकता है. जैसे ही गार्ड इन घरों के ऊपर किसी अजनबी को देखते हैं, वे वॉकी टॉकी पर जमीन पर मौजूद सुरक्षाबलों को सचेत करते हैं कि किसी को वहां भेजें और छत पर खड़े लोगों को नीचे आने के लिए कहें.

यह अयोध्या का रामकोट क्षेत्र है और यहां के घरों की छतों और पीछे ने उस जगह को देखा है जिसने भारत और इसकी राजनीति को पूरी तरह से बदल दिया- बाबरी मस्जिद के विध्वंस से लेकर पीएम मोदी द्वारा राम मंदिर के लिए पहली ईंट रखे जाने तक. ये वे घर हैं जिन्होंने तीन दशक पहले मस्जिद की ओर जाने वाले कार सेवकों को रहने दिया था. यह इन घरों की महिलाएं थीं जो विध्वंस को लाइव देखने के लिए अपनी छतों पर खड़ी रही, जिसे टीवी भी कैद करने में विफल रहा.

लेकिन उनका घर लोगों को राम मंदिर निर्माण कार्य को दिखाने के लिए ओपन होम थिएटर की तरह है. सीसीटीवी कैमरे उनके दरवाजे पर लगातार नज़र रखते हैं और उनके रिश्तेदारों और अजनबियों के अलावा पुलिसकर्मी भी समय-समय पर उनके घर के गेट पर आते जाते रहते हैं, जो उनकी गोपनीयता पर हमला करते हैं. हर कोई इस मंदिर को बनते हुए देखना चाहता है. लोग छतों पर बैठते हैं, उन दर्शकों की तरह जो क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण देखने के लिए इमारत पर बिना टिकट के चढ़ जाते हैं.

राम मंदिर उद्घाटन की चल रही तैयारियां | फोटो: मनीषा मंडल | दिप्रिंट

रोजाना दर्शन

निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए शहर की अपनी कई यात्राओं में से एक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए सियाराम सैनी अपना हाथ लहराते हुए अपनी छत पर खड़े थे. सैनी ने अपने दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों को अपने फैनबॉय मोमेंट का बखान करते हुए बताया, “सीएम योगी ने उन्हे देखकर वापस हाथ हिलाया.”

एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी, 67 वर्षीय सैनी छत पर मंदिर का निर्माण कार्य देखते हुए चाय का आनंद ले रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी, माधुरी और उनके पोते-पोतियां – एक लड़का और एक लड़की भी हैं. सैनी मंदिर में काम कर रहे मजदूरों को दूर से ही पहचान लेते हैं. सफ़ेद हेलमेट पहनने वाला हाल ही में निर्माण कार्य में शामिल हुआ है. जबकि पीला हेलमेट और हरी जैकेट पहने हुए मजदूर पिछले दो सालों से काम कर रहे हैं.

पीला हेलमेट और नीयन हरे रंग की बनियान जैकेट पहना एक मजदूर क्रेन में बैठा है जो उसे राम मंदिर की तीसरी मंजिल तक ले जाती है. लोहे की छड़ें बाहर निकल रही हैं, मचान लगाई जा रही है और कंक्रीट मिक्सर चल रहा है. ज़मीन पर, मजदूर मंदिर में बनाने के लिए रखे गए पत्थरों को तराश रहे हैं. दूसरे कोने में मजदूर चाय के लिए टूट पड़े हैं. प्रवेश द्वार के शिखर पर भगवा ध्वज लहरा रहा है. और मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा.

सैनी ने मंदिर निर्माण स्थल की ओर इशारा करते हुए कहा, “वे (मजदूर) मुझे नहीं जानते लेकिन मैं उन्हें उनके कपड़ों और रूप-रंग से जानता हूं. वे लगातार काम करते हैं और वहीं इस निर्माण के पीछे की असली ताकत हैं.”

लेकिन अधिकारियों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द सुरक्षा है.

अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा, “हम राम मंदिर के आसपास के इलाकों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. हमने एक निगरानी प्रणाली स्थापित की है. हमारे पास हर जगह सीसीटीवी कैमरे हैं. हम हर दिन इन घरों का मुआयना करते हैं और जानते हैं कि इन घरों में कितने लोग रहते हैं. हम यह भी जानते हैं कि उनसे मिलने कौन आ रहा है. हम ऐसे घरों के ऊपर ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं.”

अयोध्या पुलिस ने एक विशेष शाखा बनाई है जो इन घरों की निगरानी करती है और नियमित रूप से जांच करता है. पुलिस ने कहा कि इन घरों का स्थान सुरक्षा के लिए खतरा है क्योंकि इसके माध्यम से कोई भी राम मंदिर का रास्ता ढूंढ सकता है.


यह भी पढ़ें: अयोध्या सजाया और संवारा जा रहा है, इसका कायाकल्प हो रहा है-लक्जरी होटल, 3D शो और Gen-Z हैं तीर्थयात्री


 

2020 में जब पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन किया, तो पड़ोसी अपनी छत पर चले गए और अपनी-अपनी बालकनियों से पूजा की, जबकि एसपीजी कमांडो पहरा दे रहे थे। | मनीषा मंडल | दिप्रिंट

महत्वपूर्ण स्थान

अगस्त 2020 में जब पीएम मोदी भूमि पूजन करने अयोध्या आए थे तो स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) कमांडो ने अनिल द्विवेदी के दो मंजिला घर की छत पर कब्जा कर लिया था. केवल द्विवेदी और उनके परिवार के सदस्यों को ही छत पर जाने की अनुमति थी.

एक छोटे व्यवसायी द्विवेदी ने याद करते हुए कहा, “मोदी की यात्रा की तस्वीर लेने के लिए कई पत्रकार मेरे घर आए, लेकिन कमांडो ने उन्हें छत पर जाने की अनुमति नहीं दी.”

यह पहली बार नहीं था जब उनकी छत से लोगों को विहंगम दृश्य देखने को मिला. मस्जिद विध्वंस के बाद द्विवेदी की छत फोटो लेने वाले पत्रकारों के लिए सुविधाजनक जगह बन गई थी.

और 2005 के राम जन्मभूमि आतंकवादी हमले के दौरान, यह द्विवेदी का ही घर था जहां टीवी पत्रकार और फोटोग्राफर पुलिस की नज़रों से छिपकर तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे.

लेकिन उन लोगों को बहुत समय नहीं मिला. द्विवेदी ने कहा, “जल्द ही पुलिस पहुंच गई और सभी घरों के पीछे और छतों को बंद कर दिया और पत्रकारों को वहां से जाने का आदेश दे दिया.”

तब से, अपने घर की महत्ता के बारे में जानते हुए, द्विवेदी अजनबियों को अंदर आने देने को लेकर सतर्क रहते हैं. हालांकि, राम मंदिर के निर्माण के बाद से उन्हें इस गोपनीयता को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण लग रहा है.

द्विवेदी कहते हैं, “पत्रकार संदर्भ दिखाते हैं और छोड़ देते हैं. कभी वे कहते हैं कि उन्हें किसी अधिकारी ने भेजा है. कभी वे बहुत अनुरोध करने लगते हैं. हम बहुत कुछ नहीं कर सकते. मैं मंदिर के लिए अपनी निजता की कीमत चुका रहा हूं.”

सुरक्षाकर्मियों के लिए, आस-पास के इन घरों से निकलने वाला उल्लंघन का खतरा वास्तविक है.

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर उद्घाटन से पहले, पड़ोस की घेराबंदी करने की योजना है.

कुमार ने कहा, “हम रोजाना निरीक्षण कर रहे हैं और घरों की मैपिंग की जा रही है. हम राम मंदिर को नए तीर्थ स्थल के रूप में बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि सब कुछ नियंत्रण में हो.”

सैनी के घर की काली लोहे की ग्रिल बिना यह जांचे नहीं खोली जाती कि इमारत के चारों ओर बनी चारदीवारी के बाहर कौन खड़ा है. यदि वह उस व्यक्ति को नहीं जानता है, तो वह उनसे चले जाने का अनुरोध करता है.

सैनी अफसोस जताते हुए कहते हैं, “हर दिन कोई न कोई मंदिर देखने आता है. मेरा घर एक सिनेमा हॉल बन गया है.”

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया इतिहास 

2020 में जब पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के लिए भूमि पूजन किया, तो सैनी और द्विवेदी अपनी छत पर गए और अपनी-अपनी बालकनियों से पूजा की. हालांकि, वहां एसपीजी कमांडो पहरा दे रहे थे.

जैसे ही मोदी और योगी मंदिर परिसर से बाहर निकले, पड़ोसियों ने “जय श्री राम” का नारा लगाया और तालियां बजाईं.

सैनी ने याद करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में मंदिर क्षेत्र को बड़ी-बड़ी टिन की चादरों से ढक दिया गया जिससे आस-पड़ोस के छतों से निर्माण स्थल दिखना बंद हो गया.

सैनी ने कहा, “टिन की चादरें कुछ महीनों तक वहां थीं और जमीन बिछाने के बाद उन्हें हटा दिया गया था.”

टीवी और मीडिया ने अब तक सबसे बड़े हिंदू प्रोजेक्ट को दिखाने के लिए पिछले तीन सालों से मंदिर के नक्शे और ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है. रामकोटवासियों ने यह सब लाइव टीवी से पहले देखा है.

अब उनकी पत्नी माधुरी हर सुबह अपने घर के पीछे जाती हैं और मंदिर की ओर देखते हुए प्रार्थना करती हैं. उन्होंने बड़ी-बड़ी क्रेनों की मदद से मंदिर को एक ईंट से विशाल संरचना में विकसित होते देखा है.

शुरुआत में मंदिर का निर्माण कार्य धीमी गति से शुरू हुआ. द्विवेदी ने कहा कि एक साल के भीतर दो मंजिलों को पूरा करना असंभव लग रहा था. हालांकि, सितंबर में उद्घाटन की तारीख की घोषणा के साथ, निर्माण की गति में उल्लेखनीय तेजी आई है.

अगली सुबह, द्विवेदी ने साइट पर नए मजदूरों की आमद देखी. साथ ही क्रेन और अन्य उपकरणों की संख्या भी बढ़ाए गए. काम 24*7 चालू है और कर्मचारी तीन शिफ्टों में काम कर रहे हैं.

सैनी कहते हैं, “हम निर्माण के लिए अधिकारियों द्वारा लाई गई बड़ी क्रेनों को देखकर आश्चर्यचकित हैं. वे हाई-टेक हैं और आधे से अधिक मैन्युअल काम को कवर करते हैं.”

रात में, द्विवेदी और उनके चार लोगों का परिवार ऊपर जाता है और वे श्रमिकों की ओर अपना हाथ हिलाते हैं और अच्छे काम के लिए उनकी सराहना करते हैं. निर्माणाधीन राम मंदिर बड़ी-बड़ी स्ट्रीट लाइटों की रोशनी में जगमगा रहा है. रात के सन्नाटे में उसके घर से मशीनों की घरघराहट साफ सुनाई दे रही है, क्रेनें चल रही हैं और मजदूरों की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

द्विवेदी उन्हें चिल्लाकर कहते हैं, “आप ही असली सैनिक हैं.”

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी चंपत राय ने कहा कि निर्माण कार्य दो साल से पहले पूरा नहीं होगा.

राम मंदिर के ट्रस्टियों में से एक चंपत राय कहते हैं, “हालांकि, उद्घाटन के लिए ग्राउंड एरिया पूरा हो चुका है और 22 जनवरी तक खुला रहेगा.”


यह भी पढ़ें: राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां तेज़, अयोध्या में पुलिस थाने विभाजित, सहायता केंद्र स्थापित


चश्मदीद गवाह

यह सैनी का घर था जहां पत्रकारों ने बाबरी मंदिर विध्वंस के बाद शरण ली थी. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी माधुरी ने ही हिंसक भीड़ से बचने में पत्रकारों की मदद की. पुलिस के आने और भीड़ शांत होने के बाद उसने पत्रकारों को चुपचाप अपना घर छोड़ने में मदद की.

किसी को भी पत्रकारों को आश्रय देने की इजाजत नहीं थी. माधुरी ने कहा कि विध्वंस से कुछ दिन पहले दक्षिणपंथी समूहों ने पड़ोस को कार सेवकों के लिए अपने घर खुले रखने के लिए सतर्क कर दिया था क्योंकि वे भगवान का काम कर रहे हैं.

महिलाएं अपने घरों में शरण लिए हुए कारसेवकों के लिए पूड़ी, चाय और लस्सी बना रही थीं. पड़ोस के लोगों ने याद किया कि योजना का नक्शा तैयार करने के लिए उनकी छतों का इस्तेमाल किया गया था.

सियाराम सैनी ने कहा, “हमारा पड़ोस कार सेवकों से भरा हुआ था. विवादित स्थल तक पहुंचने का यही एकमात्र रास्ता था. वहां उमा भारती भी थीं. मुझे याद है जब उन्होंने कहा था ‘एक धक्का और दो बाबरी मस्जिद तोड़ दो’ और तभी यह शुरू हुआ.

रामकोट में, जिसे भगवान राम के दरबार के नाम से जाना जाता है, कुछ महिलाओं ने अपने पीछे ईंट रखा और उन पर खड़े होकर “दंचा” (मस्जिद संरचना) के विध्वंस को देखा.

उन्होंने कहा, “पुरुष महिलाओं को बाहर निकलने नहीं दे रहे थे. हम कार सेवकों की सेवा करने के लिए रसोई तक ही सीमित थे.”

6 दिसंबर 1992 को, जैसे-जैसे कारसेवकों की संख्या बढ़ती गई और उनका उत्साह बढ़ता गया, सैनी भी भीड़ में शामिल हो गए.

सैनी चाय पीते हुए कहते हैं, “हमारा पड़ोस कार सेवकों से भरा हुआ था. विवादित स्थल तक पहुंचने का यही एकमात्र रास्ता था. वहां उमा भारती भी थीं. मुझे याद है जब उन्होंने कहा था ‘एक धक्का और दो बाबरी मस्जिद तोड़ दो’ और तभी यह शुरू हुआ.”

सालिकराम शर्मा, जिन्हें स्लिप डिस्क की बीमारी थी, वह हिल-डुल तो नहीं सकते थे, लेकिन मस्जिद विध्वंस होते देखने के लिए काफी उत्सुक थे. इसलिए, उसने अपने भाई से अपनी खाट को छत पर ले जाने और उसे अपनी पीठ पर ऊपर ले जाने के लिए कहा. उसने अपनी खाट इस प्रकार रखी कि उसे मस्जिद का सबसे अच्छा दृश्य दिखाई दे. 75 वर्षीय शर्मा किसी भी कीमत पर “ऐतिहासिक आंदोलन” का हिस्सा बनना चाहते थे. और अब, वह यह कहानी अपने पोते-पोतियों के साथ शेयर करते हैं.

शर्मा मुस्कुराते हुए याद करते हैं, “मैंने देखा कि लोग मस्जिद के ऊपर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे थे. और उनकी कोशिश कामयाब रही.”

जब कुछ लोग ऊपर पहुंचे तब मस्जिद का गुंबद गिरा दिया गया.

शर्मा खाट पर लेटते समय अपनी मुट्ठी हवा में उठाईऔर चिल्लाते हुए बोले, “जय श्री राम”.

(संपादन:ऋषभ राज)

(इस ग्राउंड रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दौरे के बाद बोले CM योगी- 15 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा अयोध्या हवाई अड्डा


 

share & View comments