scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमफीचरमोदी युग पर किताबें नया चलन हैं, प्रकाशक भारत में मंथन करते रहना चाहते हैं

मोदी युग पर किताबें नया चलन हैं, प्रकाशक भारत में मंथन करते रहना चाहते हैं

बाज़ार मोदी युग की हर कल्पनीय कहानी पर किताबों से भरा पड़ा है और वे सिर्फ पत्रकारों और विद्वानों द्वारा नहीं लिखी गई हैं. इन लेखकों की एक नई नस्ल उभर रही है – जिनमें सीईओ, तकनीकी गुरु, आरएसएस फॉलोअर्स और स्व-प्रकाशित विशेषज्ञ शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कॉलेज के स्टूडेंट्स का एक ग्रुप नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर में एक बुक स्टॉल के बेस्टसेलर सेक्शन के बारे में चर्चा कर रहा है. वे जो किताबें देख रहे हैं उनमें से लगभग सभी किताबें प्रधानमंत्री मोदी के बारे में हैं.

सामाजिक समरसता और महिलाओं को सशक्त बनाने पर उनके विचारों से लेकर मध्यम वर्ग पर उनके प्रभाव और वे कैसे ‘एक सच्चे सिख हैं’ — बुक फेयर में छात्र मोदीवाद से अछूते नहीं रह सकते और अगर वे मोदी के विचारों से थक जाते हैं, तो उन्हें बस अगले स्टाल की ओर रुख करना होगा और विदेश मंत्री एस जयशंकर, या रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया और मोदी की विदेश और उर्वरक नीति पर उनकी नई किताबों का सामना करना होगा.

बुक फेयर में लगे मोदी के कटआउट और होर्डिंग्स पर घोषणा थी, “जब नागरिक पढ़ते हैं, तो देश आगे बढ़ता है.”

भारत बदल रहा है और भारतीय इस बदलाव के बारे में और अधिक पढ़ रहे हैं — विशेषकर मोदी और उनके नए भारत पर किताबें. इस रुचि ने किताबों की एक नई पीढ़ी को जन्म दिया है और बाज़ार मोदी युग की हर कल्पनीय कहानी पर किताबों से भर गया है और वे सिर्फ पत्रकारों और विद्वानों द्वारा नहीं लिखे गए हैं. लेखकों की एक नई नस्ल उभर रही है — सीईओ, तकनीकी गुरु, आरएसएस में विश्वास करने वाले और स्व-प्रकाशित विशेषज्ञ शामिल हैं.

मोदी युग पर किताबें अब एक बढ़ता हुआ ज्ञान-उत्पादन उद्योग बन गई हैं, जिसका उद्देश्य भारत में चल रहे राजनीतिक मंथन को प्रतिबिंबित करना है. भाजपा के पास संख्या बल है, अब उसे कथा-निर्धारण और बौद्धिक पकड़ की ज़रूरत है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रकाशन गृह प्रभात प्रकाशन के निदेशक प्रभात कुमार ने कहा, “पिछले दस साल में हमने भारत के हर पहलू में बहुत बदलाव देखा है. इस बदलाव के पीछे मोदी के विचार हैं और हम उनसे प्रेरणा लेते हैं.” यह उनका स्टॉल था जहां स्टूडेंट्स अलग-अलग विषयों पर मोदी के विचारों का अध्ययन कर रहे थे. “यही कारण है कि लोग उनकी राय में रुचि रखते हैं और हम उन पर किताबें क्यों प्रकाशित करते हैं. यही तो लोग जानना चाहते हैं.”

प्रकाशकों का कहना है कि वे बाज़ार की बात टालते हैं — वे बस मांग की आपूर्ति करते हैं और यह एक उभरता हुआ बाज़ार है, जिसके 2024 के अंत तक 12 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. वास्तव में भारत को किताबों और प्रकाशन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है.

पिछले दस साल में हमने भारत के हर पहलू में बहुत बदलाव देखा है. इस बदलाव के पीछे मोदी की सोच है और हम उनसे प्रेरणा लेते हैं.

— प्रभात कुमार, निदेशक, प्रभात प्रकाशन

प्रकाशकों की वेबसाइटों पर प्रत्येक राजनीति अनुभाग मोदी के भारत के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने वाले शीर्षकों से भरा हुआ है और ये सिर्फ इतिहास या राजनीति पर किताबें नहीं हैं: बायोग्राफी बहुत प्रचलन में हैं, साथ ही विदेश नीति, विकास और कानून पर किताबें भी हैं. उन्हें कमीशन और पेश किया जा रहा है, क्योंकि एक लालची बाज़ार मोदी के नेतृत्व में एक नए, पुनः ब्रांडेड भारत के बारे में कुछ भी और सब कुछ निगलने की प्रतीक्षा कर रहा है.

Cutouts of PM Modi were popular selfie points at the Delhi World Book Fair | Vandana Menon | ThePrint
दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर में पीएम मोदी के कटआउट लोकप्रिय सेल्फी पॉइंट थे | वंदना मेनन/दिप्रिंट

अमेज़ॅन बेस्टसेलर लिस्ट एक और संकेत है: जयशंकर की व्हाई भारत मैटर्स भारत में बिकने वाली शीर्ष 100 किताबों में है और 2024 की शुरुआत में आने के बाद से यह लगातार राजनीतिक बेस्टसेलर लिस्ट में टॉप पर है. इसके ठीक बाद जे साई दीपक की किताब India That is Bharat: Coloniality, Civilisation, Constitution और आनंद रंगनाथन की Hindus in Hindu Rashtra है.

पत्रकार और 2013 में आई बायोग्राफी नरेंद्र मोदी: द मैन, द टाइम्स के लेखक नीलांजन मुखोपाध्याय ने पूछा, “क्या आपकी लाइब्रेरी मोदी और मोदी के युग पर किताबों से नहीं भरी है?” उन्होंने कहा, “वे भारतीय सामाजिक-राजनीतिक आख्यान में केंद्रीय व्यक्ति बने हुए हैं. ठीक वैसे ही जैसे एक समय इंदिरा गांधी थीं — लेकिन उस समय, भारतीय प्रकाशन परिदृश्य बहुत अच्छी तरह से विकसित नहीं था और अंग्रेज़ी में उतना गैर-काल्पनिक लेखन भी नहीं था. अब, आप मोदी को दरकिनार कर अखबारों, पत्रिकाओं, टेलीविजन या सोशल मीडिया पर पांच मिनट नहीं बिता सकते.”


यह भी पढ़ें: 2024 में केवल मोदी ही मोदी को हरा सकते हैं, INDIA एलायंस के नेताओं के बीच की दरार महज़ दिखावा


सार्वजनिक बहस में हिस्सेदारी

चुलबुली राजनीतिक जीवनियां — जो आमतौर पर विस्फोटक साज़िशों और सहेजे गए रहस्यों से भरी होती हैं — को बेस्टसेलर की लिस्ट में देखना कोई हैरानी की बात नहीं है. भारत की उर्वरक नीति पर एक किताब को बेस्टसेलर की लिस्ट में प्रतिष्ठित स्थान मिलना असामान्य बात है, हालांकि, यह किताब रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने लिखी है.

लेकिन इससे केवल यह पता चलता है कि पिछले कुछ साल में बाज़ार कितना बढ़ा है.

पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट — ऑनलाइन और नॉर्थ इंडिया (सेल्स) समीर महाले ने कहा, “2019 में पिछले चुनाव के दौरान, मोदी से संबंधित किताबों की बाढ़ आ गई थी, जिनमें कई बायोग्राफी और ऑटोबायोग्राफी शामिल थीं.” उन्होंने कहा, “इस चुनाव चक्र में अब तक हमने मोदी जैसे व्यक्ति के बारे में उतना नहीं देखा है, लेकिन मोदी के भारत पर बहुत सारी किताबें हैं.” पेंगुइन ने इस चुनाव चक्र में अर्थशास्त्र और सार्वजनिक नीति पर किताबों की अधिक बिक्री दर्ज की है.

यह एक महत्वपूर्ण बदलाव की ओर इशारा करता है: पाठक आज न केवल बतौर राजनीतिक व्यक्ति मोदी में रुचि रखते हैं, बल्कि उनके राष्ट्र-निर्माण में भी रुचि रखते हैं और भारत कैसे बदल रहा है, और हर बदलाव पर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप और चाय की दुकानों पर जमकर चर्चा और बहस होती है. भारतीयों को पहले कभी भी प्रमुख सार्वजनिक बहस में हिस्सेदारी नहीं मिली थी.

The ‘Modi shelf’ at the Rupa Publishing stall at the Delhi World Book Fair | Vandana Menon | ThePrint
दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर में रूपा पब्लिशिंग स्टॉल पर ‘मोदी शेल्फ’ | फोटो: वंदना मेनन/दिप्रिंट

मोदी के प्रति आकर्षण उनके आस-पास की हर चीज़ और उनकी सरकार के फैसलों के प्रति आकर्षण में बदल गया है. नीतिगत फैसलों, विमुद्रीकरण, स्वच्छ भारत, विकेन्द्रीकृत लोकतंत्र, प्रभावशाली भारतीयों की जीवनियां, संक्रमणकालीन भारत पर निबंध आदि पर किताबें उपलब्ध हैं. ऐसी किताबें भी हैं जो संस्कृति और उपमहाद्वीप के सभ्यतागत अतीत की खोज करती हैं, जिनमें हिंदुत्व, इस्लामी उग्रवाद और भारत को एक धार्मिक देश के रूप में शामिल किया गया है. भारत के पुनर्निर्माण, पुनरुत्थान के बारे में किताबें अपने आप में एक शैली हैं. संवैधानिकता, कम प्रसिद्ध नायक, भू-राजनीति, जाति, संशोधनवादी आख्यान – कोई भी विषय अछूता नहीं है. यहां तक कि पौराणिक कथाओं का वैज्ञानिक पुनर्कथन भी है. यह एक इंकस्पिल है जो बुकशेल्फ के बाद बुकशेल्फ को पंक्तिबद्ध कर सकता है.

वे सबा नकवी की द सैफ्रन स्टॉर्म: फ्रॉम वाजपेई टू मोदी से लेकर प्रियम गांधी-मोदी की व्हाट इफ देयर वेयर नो कांग्रेस: द अनसेंसर्ड हिस्ट्री ऑफ इंडिपेंडेंट इंडिया तक, वैचारिक और राजनीतिक स्पेक्ट्रम में फैले हुए हैं. जनवरी 2024 में रिलीज़ होने वाली दोनों किताबें नए भारत की व्याख्याकार हैं और इसकी शुरुआत 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रशांत झा की किताब, हाउ द बीजेपी विन्स: इनसाइड इंडियाज़ ग्रेटेस्ट इलेक्शन मशीन से हुई, जिसने औसत पाठकों के लिए ‘पन्ना प्रमुख’ शब्द को लोकप्रिय बनाया. राहुल शिवशंकर की 2023 की किताब मोदी एंड इंडिया: 2024 एंड द बैटल फॉर भारत इन पदचिन्हों पर नवीनतम में से एक है.

पेपर टाउन नामक प्रकाशन कंपनी चलाने वाले मानेक जयसवाल ने कहा, “आप इसे मोदी की ब्रांडिंग कह सकते हैं, लेकिन पिछले 10 साल में किताबों के प्रति दृष्टिकोण में वास्तविक बदलाव आया है, जिसमें सोशल मीडिया और पॉडकास्ट जैसे अधिक सुलभ प्लेटफार्मों पर दिखाई देने वाली राजनीतिक हस्तियां शामिल हैं. लोगों को राजनीतिक बहसों का हिस्सा बनने में रुचि है.”

बुक फेयर में उनके स्टॉल पर शीर्ष विक्रेताओं में से एक नया शीर्षक मॉडिफाइड इंडिया: मोदीभक्ति जस्टिफाइड है. यह पेशे से अकाउंटेंट रबीनारायण दाश द्वारा मोदी की योजनाओं और कार्यक्रमों की एक विस्तृत सीरीज़ पर एक मैनुअल है, जिसका उद्देश्य ‘मोदीभक्ति’ की उनकी परिकल्पना को सही ठहराना है.

गरुड़ बुक्स के सह-संस्थापक अंकुर पाठक ने बताया, “असली बदलाव यह है कि लोग अब ज्ञान प्राप्त करने में रुचि रखते हैं, न कि केवल मनोरंजन में.” उन्होंने कहा कि गरुड़ ने लोगों में अपनी सभ्यता की जड़ों को समझने की कोशिश करने के साथ-साथ स्व-सहायता किताबों के माध्यम से खुद को कैसे बेहतर बनाया जाए, इसमें रुचि देखी है. “और किताबें प्रवचन, कथा निर्धारित करती हैं. अतीत के लोग इस समय भी लोगों के दिमाग पर असर कर रहे हैं.”

वे कहते हैं कि केवल जागरूक नागरिक ही देश के लिए चीज़ें बेहतर बना सकते हैं. “इसी तरह लोकतंत्र कायम रहता है.”

लिखने के लिए बहुत कुछ है

मोदी युग के बारे में प्रकाशन पिछले राजनीतिक युगों के दौरान प्रकाशन गतिविधि से एक उल्लेखनीय विचलन नहीं हो सकता है, लेकिन यह राजनीति के प्रति भूख के युग को रेखांकित करता है.

वेस्टलैंड बुक्स के प्रकाशक वीके कार्तिका ने बताया, “एक मायने में यह वास्तव में भारत में पिछले किसी भी समय से अलग नहीं है, क्योंकि राजनीति हमेशा बातचीत और प्रकाशन के केंद्र में रही है, लेकिन जब आप इस बात पर विचार करते हैं कि वर्तमान स्थिति और इस नए भारत के बारे में कितना कुछ प्रकाशित हो रहा है, तो यह अपने आप में एक संपूर्ण शैली की तरह दिखता है.”

अधिकांश प्रकाशक स्वीकार करते हैं कि उनके फैसले किसी भी अन्य चीज़ की तरह वाणिज्यिक बाज़ार और लाभ कमाने से प्रेरित होते हैं.

और बड़े फॉलोअर्स वाले लेखक अनिवार्य रूप से पाएंगे कि उनकी किताबें अच्छा प्रदर्शन करती हैं.

यही कारण है कि जे साई दीपक और विक्रम संपत जैसे लेखकों की किताबें तुरंत बेस्टसेलर बन जाती हैं — उनके बहुत सारे प्रशंसक हैं और माध्यम पूरी तरह से नए दर्शकों तक पहुंचता है. इसी तरह, जो किताबें आलोचनात्मक होती हैं, जैसे आकार पटेल या क्रिस्टोफ जाफरलॉट की किताबें भी अच्छी बिकती हैं. इसी तरह रघुराम राजन और अमिताभ कांत जैसे अर्थशास्त्रियों की किताबें भी मोदी के भारत के बारे में लिखी हुई हैं. मोदी के इर्द-गिर्द किताबों की भरमार देखने के लिए एक सरसरी गूगल खोज ही काफी है.

यह वास्तव में भारत में किसी भी पिछले समय से अलग नहीं है, क्योंकि राजनीति हमेशा बातचीत और प्रकाशन के केंद्र में रही है, लेकिन जब आप इस पर विचार करते हैं कि वर्तमान स्थिति और इस नए भारत के बारे में कितना कुछ प्रकाशित हो रहा है, तो यह अपने आप में एक संपूर्ण शैली की तरह दिखता है.

— वेस्टलैंड बुक्स के प्रकाशक वीके कार्तिका

लेकिन प्रकाशक यह भी बताते हैं कि बाज़ार उनके उत्पादन को कैसे आकार देता है: एक समय था जब प्रकाशक नैतिकता पर किताबों से दूर रहते थे, लेकिन आज नैतिक कहानियां बिकती हैं. आजकल, माता-पिता अपने बच्चों के लिए ऐसी किताबें खरीद रहे हैं जो अधिक धर्म-केंद्रित हैं- अमेज़ॅन बेस्टसेलर श्लोक और मंत्र — एक्टिविटी बुक फॉर किड्स है. महाभारत जैसे हिंदू महाकाव्यों से नैतिक पाठों की मदद से रणनीतिक फैसले लेने जैसे विषयों पर किताबें भी हैं — जैसे अरुणा नार्लिकर, अमिताभ मट्टू और अमृता नारलिका की रणनीतिक विकल्प, नैतिक दुविधाएं: महाभारत की कहानियां. किताबों में ताजा, संशोधनवादी ऐतिहासिक आख्यान जो वैकल्पिक इतिहास को उजागर करते हैं, जैसे कि विक्रम संपत की ब्रेवहार्ट्स ऑफ भारत: विगनेट्स फ्रॉम इंडियन हिस्ट्री, के भी व्यापक पाठक वर्ग हैं.

मोदी ने व्यावसायिक रूप से रोमांचक चीज़ों को भी फिर से परिभाषित किया है.

इतिहास और आर्थिक विकास जैसे विषय — वे शैलियां जो अधिक रोमांचक विषयों के पक्ष में लिखे जाने के आदी हैं — चर्चा का विषय बन रहे हैं.

Books about Modi’s India, especially economics and public policy, are recording sales. | Vandana Menon | ThePrint
मोदी के भारत विशेष रूप से अर्थशास्त्र और सार्वजनिक नीति के बारे में किताबें, बिक्री दर्ज कर रही हैं | फोटो: वंदना मेनन/दिप्रिंट

मुखोपाध्याय ने कहा, “वे एक ऐसी शख्सियत बने हुए हैं जिनके बारे में बहुत कुछ लिखा जा सकता है. बेशक, किताबें और किताबें होंगी क्योंकि एक व्यक्तित्व के रूप में उनमें जानने के लिए बहुत कुछ है.”

वेस्टलैंड ने किताब का एक अपडेटेड एडिशन प्रकाशित करने की भी खोज की. अगर एक व्यक्ति के रूप में मोदी में निरंतर रुचि नहीं होती, तो एक प्रकाशन गृह एक दशक बाद दूसरा संस्करण क्यों जारी करना चाहता?

कार्तिका ने कहा, “मुझे लगता है कि (इस युग में) इसमें निरंतर रुचि बनी रहेगी. पीएम मोदी सिर्फ एक अन्य सार्वजनिक शख्सियत नहीं हैं, या उनमें से एक लंबी कतार में सिर्फ एक प्रधानमंत्री नहीं हैं. वे भारत को बुनियादी तरीकों से बदल रहे हैं.”


यह भी पढ़ें: मोदी इंदिरा गांधी की नीतियों पर चल रहे हैं — चुनावों में जीत व्यक्तिगत है, CM कोई मायने नहीं रखते


राजनीतिक रुख अपनाते हुए

जैसे-जैसे मुख्यधारा की प्रकाशन कंपनियों में नए लेखक उभर रहे हैं, एक समानांतर दक्षिणपंथी प्रेस का भी उदय हो रहा है जो भाजपा के राजनीतिक और सांस्कृतिक एजेंडे के साथ अधिक जुड़ा हुआ है. उनका लक्ष्य इस धारणा को तोड़ना है कि भारत का केवल एक ही विचार है.

गरुड़ प्रेस जैसे प्रकाशन गृह “इंडिक नैरेटिव” को आगे बढ़ाने और भारत की सभ्यतागत महिमा के बारे में किताबें प्रकाशित करने में विशेषज्ञ हैं. उनके प्रकाशित शीर्षकों में 2014 से पहले और बाद का भारत: 2024 में भारत को भाजपा की आवश्यकता क्यों है किताबें शामिल हैं. डॉ. बी विनुषा रेड्डी द्वारा ऑब्जर्वेशन ऑफ ए मिलेनियल, मोदी मैजिक: द नज थ्योरी, अशाली वर्मा द्वारा इंडिया, पाकिस्तान, चाइना एंड मोर, और सौरव दत्त की मोदी एंड मी: ए पॉलिटिकल, कल्चरल एंड रिलिजियस रीअवेकनिंग. उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की अर्बन नक्सल्स और मोनिका अरोड़ा की विवादास्पद 2020 दिल्ली रायट्स: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी किताबें भी प्रकाशित की हैं.

पेंगुइन के महाले ने कहा,“पाठकों से हमें जो प्रतिक्रिया मिलती है वो यह है कि वे एक कहानी नहीं चाहते हैं, वे चुनने के लिए कई प्रकार के शीर्षक चाहते हैं.”

लेकिन छोटे प्रकाशन गृह जिन्होंने वैचारिक रुख अपनाया है, वे अपने द्वारा प्रकाशित सामग्री के बारे में कम विशिष्ट हो सकते हैं.

एक जनरल ट्रेड पब्लिशिंग हाउस के एक प्रकाशक ने दिप्रिंट को बताया कि वे चाहते थे कि वे एक वैचारिक रूप से संरेखित प्रेस से जुड़े होते – जैसे कि नारीवादी या खुले तौर पर वामपंथी झुकाव वाला. यह केवल संख्याओं का अनुसरण करने के बजाय, उनके लिए चीज़ें आसान बना सकता है.

और संख्याएं भ्रामक हो सकती हैं: जबकि विपणन ऑनलाइन इको चैंबर्स में बहुत शोर पैदा कर सकता है. सवाल में किताब वास्तव में प्रतियां नहीं बेच सकती है. फिर लक्ष्य सार्वजनिक बातचीत और हवाई अड्डे की दृश्यता को बढ़ावा देना है.

गैर-काल्पनिक और राजनीतिक विश्लेषणों की दुनिया अपने अंग्रेजी प्रतिध्वनि कक्ष से आगे बढ़कर यह दावा करने लगी है कि पारंपरिक रूप से वामपंथी झुकाव वाला स्थान था.

साहित्यिक एजेंट और लेबिरिंथ लिटरेरी एजेंसी के संस्थापक अनीश चांडी ने कहा, “राजनीतिक किताबों में हमेशा से रुचि रही है, लेकिन इस युग में यह रुचि बढ़ी हुई महसूस होती है. आपके पास ऐसी किताबें हैं जो सरकार की निंदा और प्रशंसा दोनों करती हैं. पिछली राजनीतिक शख्सियतों के विपरीत, दोनों पक्षों के लोग प्रधानमंत्री मोदी को एक व्यक्तित्व के रूप में बहुत आकर्षक पाते हैं.”

लेकिन चांडी का कहना है कि हालांकि लोग देश के बारे में और अधिक समझने में रुचि रखते हैं, लेकिन किसी भी विषय की कड़वी सच्चाई तक पहुंचना जटिल है.

एक नया मोदी बाज़ार

दिल्ली बुक फेयर में बड़े पैमाने पर पाठकों, लेखकों और प्रकाशन उद्योग पर मोदी के प्रभाव को नज़रअंदाज करना मुश्किल है. एक के बाद एक स्टॉल पर उनके बारे में अलग-अलग भाषाओं में किताबों की प्रतियां मौजूद हैं और लोग संविधान पकड़े हुए मोदी के कटआउट के साथ सेल्फी लेने के लिए कतार में खड़े हैं.

और वह दोनों वैचारिक खेमों से बातचीत उत्पन्न करने वाले व्यक्ति हैं, अक्सर ये किताबें प्रकाशक की सूची में साथ-साथ बैठती हैं. पिछले कुछ हफ्तों में एलेफ की शीर्ष पुस्तकों में पत्रकार श्रीनिवासन जैन, मरियम अलवी और सुप्रिया शर्मा द्वारा लिखित जयशंकर की व्हाई भारत मैटर्स और लव जिहाद एंड अदर फिक्शन्स: सिंपल फैक्ट्स टू काउंटर वायरल फाल्सहुड्स शामिल हैं.

प्रभात प्रकाशन के कुमार ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री स्वयं किताबों के प्रेमी हैं! और वे लिखते रहते हैं. यह उनके प्रोत्साहन और उनके स्वयं के विपुल आउटपुट के कारण है कि लोग पढ़ने के लिए आकर्षित होते हैं.”

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस ग्राउंड रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘आज भारत में लोकप्रियता संदिग्ध है’ : अशोक वाजपेयी ने नेहरू पर लेक्चर के दौरान मोदी को क्यों घेरा


 

share & View comments