नई दिल्ली: न्यू ईयर सेलिब्रेशन आमतौर पर बिना गिल्ट के खाने-पीने से जुड़े होते हैं, लेकिन हर किसी के लिए ऐसा नहीं था. इस न्यू ईयर ईव पर सेलिब्रेशन से ज़्यादा आरामदायक खाना पसंद किया गया और हज़ारों लोगों के लिए खिचड़ी पहली पसंद बनी रही. 31 दिसंबर को स्विगी से 9,400 से ज़्यादा लोगों ने खिचड़ी ऑर्डर की.
स्विगी फूड के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा था, “आज के दिन भी 9,410 लोग खिचड़ी ऑर्डर कर रहे हैं. ये लोग आज 10 बजे तक सो भी जाएंगे.”
खिचड़ी ही अकेला कम्फर्ट फूड नहीं था. करीब 4,244 लोगों ने उपमा ऑर्डर किया, जबकि बेंगलुरु में 1,927 लोगों ने सलाद चुना.
इसके अलावा, बेंगलुरु में किसी एक व्यक्ति ने 41,000 रुपये का प्रोटीन पाउडर भी ऑर्डर किया.
जैसे-जैसे शाम बढ़ती गई, स्विगी के डेटा में दिखा कि लोग खाने और पार्टी के सामान के लिए क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स का रुख कर रहे थे. कुछ ऑर्डर वाकई अलग और चौंकाने वाले थे.
उदाहरण के लिए, पटियाला के एक व्यक्ति ने एक ही दिन में 200 से ज़्यादा चीज़ें ऑर्डर कीं, जिनमें से 108 सिर्फ कुरकुरे थे. नागपुर के एक यूज़र ने 93 ऑर्डर किए, जबकि सूरत के किसी व्यक्ति ने 22 अलग-अलग रेस्टोरेंट्स से ऑर्डर किया.
स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने लिखा, “ऑर्डर नहीं. लाइफ चॉइसेज़. लिस्ट तो पूरी करनी है न.”
क्विक-डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने यह भी बताया कि रात 9:30 बजे तक 90,000 से ज़्यादा बर्गर डिलीवर किए जा चुके थे, लेकिन भारत का पसंदीदा खाना बिरयानी ने सबको पीछे छोड़ दिया.
शाम 7:30 बजे तक 2,18,993 प्लेट बिरयानी ऑर्डर हो चुकी थीं.
स्विगी ने एक्स पर पोस्ट किया, “किंग fr”.
डेज़र्ट भी पीछे नहीं रहे. रात 9:30 बजे तक 7,573 ऑर्डर गाजर के हलवे के दिए गए. कपूर ने बताया कि स्विगी पर गाजर के हलवे के साथ सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले डेज़र्ट चोको लावा केक, रसमलाई और गुलाब जामुन थे.
उन्होंने यह भी बताया कि इस न्यू ईयर पर मीठा खाने के सबसे बड़े शहर बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद रहे.
स्विगी ने यह भी शेयर किया कि 2025 में 6.6 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने दूसरों के लिए खाना ऑर्डर किया, जो गिफ्टिंग और साथ में खाना शेयर करने के बढ़ते ट्रेंड को दिखाता है.
6,67,04,007 people ordered food for others in 2025, i hope next NYE tak main bhi others mein aa jau 👍
— Swiggy Food (@Swiggy) December 31, 2025
सोना, गिफ्ट्स, आईफोन
न्यू ईयर ईव पर ऑर्डर सिर्फ खाने और पार्टी के सामान तक सीमित नहीं थे. कुछ लोगों ने महंगे सामान भी खरीदे, जैसे आईफोन और सोना.
स्विगी के को-फाउंडर फणी किशन ने एक्स पर लिखा, “आज का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर अभी आया है. बेंगलुरु के एक खरीदार ने 1.8 लाख रुपये के दो आईफोन खरीदे. 2026 स्टाइल में आ चुका है.”
एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज रात का सबसे दिल छू लेने वाला इंस्टामार्ट आंकड़ा: करीब हर नौ में से एक न्यू ईयर ईव ऑर्डर दोस्तों और परिवार के लिए किया गया. उदाहरण के तौर पर, मुंबई के एक यूज़र को अपने किसी खास से 1.45 लाख रुपये का सोना मिला.”
पटियाला के एक और यूज़र ने 6 लाख रुपये के सोने के सिक्के खरीदे.
प्लेटफॉर्म ने एक्स पर लिखा, “यह कैसी पार्टी हो रही है पटियाला में.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
