scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमएजुकेशनकोविड-19 के कारण जेईई (एडवांस्ड) 2021 स्थगित, जल्द होगी परीक्षा की तारीख की घोषणा

कोविड-19 के कारण जेईई (एडवांस्ड) 2021 स्थगित, जल्द होगी परीक्षा की तारीख की घोषणा

कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आईआईटी में इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए प्रस्तावित जेईई (एडवांस्ड) 2021 स्थगित कर दी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आईआईटी में इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस्ड) 2021 स्थगित कर दी गई है. जेईई (एडवांस्ड) की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है .

नोटिस में कहा गया है, ‘कोविड-19 के कारण महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जेईई (एडवांस्ड) 2021 को स्थगित किया जाता है . यह परीक्षा 3 जुलाई 2021 को निर्धारित थी .’ इसमें कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा उपयुक्त समय पर की जायेगी .

इससे पहले, आठ जनवरी को जारी नोटिस के अनुसार, इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस्ड) 2021 परीक्षा 3 जुलाई को निर्धारित की गई थी.

गौरतलब है कि जेईई मेंस में उत्तीर्ण होने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड में आवेदन करने के पात्र होते हैं .

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कोविड-19 के कारण जेईई (मेंस) की अप्रैल और मई सत्र की परीक्षा स्थगित कर दी थी .


यह भी पढ़ें: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा- 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को लेकर जल्द कोई फैसला किया जायेगा


 

share & View comments