scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमएजुकेशनDU में B.COM में एडमिशन लेना चाह रहे ज्यादातर छात्र, रामजस और किरोड़ीमल कॉलेज पहली पसंद

DU में B.COM में एडमिशन लेना चाह रहे ज्यादातर छात्र, रामजस और किरोड़ीमल कॉलेज पहली पसंद

डीयू ने अपनी दाखिला वेबसाइट पर एक नया ‘टैब’ जोड़ा है जिससे छात्रों द्वारा पाठ्यक्रम-कॉलेज को दी जा रही प्राथमिकता पर आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: स्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज का बी.कॉम पाठ्यक्रम सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे तक 37,566 छात्र-छात्राओं ने रामजस कॉलेज में बी.कॉम पाठ्यक्रम को अपनी पसंद में प्राथमिकता पर रखा, जिससे रामजस कॉलेज-बी.कॉम अभी तक सबसे अधिक चुने जाने वाला संयोजन बन गया है.

वहीं, किरोड़ीमल कॉलेज में 37,531 विद्यार्थियों ने बी.कॉम पाठ्यक्रम को प्राथमिकता दी है.

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, विश्वविद्यालय के बी.कॉम तथा बी.कॉम (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों की सबसे अधिक मांग है.

डीयू में 67 कॉलेजों, विभागों तथा केंद्रों में 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है.

विश्वविद्यालय ने 26 सितंबर को छात्रों को अपनी पसंद का कॉलेज-पाठ्यक्रम चुनने की अनुमति देते हुए दाखिले की दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की थी. दूसरा चरण 10 अक्टूबर तक चालू रहेगा.

डीयू ने अपनी दाखिला वेबसाइट पर एक नया ‘टैब’ जोड़ा है जिससे छात्रों द्वारा पाठ्यक्रम-कॉलेज को दी जा रही प्राथमिकता पर आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: MERITE: इंजीनियरिंग की शिक्षा में सुधार के लिए मोदी सरकार की पंचवर्षीय, 20 सूत्रीय कार्य योजना


share & View comments