scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमडिफेंसराजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हुए IAF का मिग-21, पायलट ने सुरक्षित तरीके से खुद को किया इजेक्ट

राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हुए IAF का मिग-21, पायलट ने सुरक्षित तरीके से खुद को किया इजेक्ट

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार विमान भूरटिया गांव के पास गिरा. उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

Text Size:

जयपुर: भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित है. सैन्य प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी.

सैन्य प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 बुधवार शाम राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से ‘इजेक्ट’ कर लिया.

प्रवक्ता के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था.

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार विमान भूरटिया गांव के पास गिरा. उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.


यह भी पढ़ें: पेगासस जांच में आगे नहीं बढ़ेगा लोकुर पैनल, SC के ‘संयम की अपेक्षा’ जाहिर करने के बाद बंगाल ने कहा


 

share & View comments