scorecardresearch
Monday, 24 March, 2025
होमसमाज-संस्कृतिकुणाल कामरा, समय रैना, प्रणित मोरे — 2025 में महाराष्ट्र में तीन बार कॉमेडियन्स पर हुई कार्रवाई

कुणाल कामरा, समय रैना, प्रणित मोरे — 2025 में महाराष्ट्र में तीन बार कॉमेडियन्स पर हुई कार्रवाई

दो महीने से भी कम समय में महाराष्ट्र में स्टैंड-अप कॉमेडियनों पर एफआईआर और हमलों की कम से कम तीन घटनाएं हुई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कुणाल कामरा के मज़ाक के कारण शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को मुंबई के एक होटल में तोड़फोड़ की. महाराष्ट्र में स्टैंड-अप कॉमेडियन पर हमलों की यह नवीनतम कड़ी है. इससे पहले फरवरी में, कॉमेडियन प्रणित मोरे पर अभिनेता वीर पहारिया के बारे में मज़ाक करने के कारण सोलापुर में कथित तौर पर हमला किया गया था. कुछ दिनों बाद, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मखीजा के खिलाफ व्यंग्यात्मक शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट के एक एपिसोड को लेकर मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई.

खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक शो के दौरान कामरा ने शिंदे का मज़ाक उड़ाया और उन्हें “गद्दार” कहा. जैसे ही उनके सेट का वीडियो वायरल हुआ, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खार में कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की और कॉमेडियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. हैबिटेट ने सोमवार को अपने अस्थायी रूप से बंद होने की घोषणा की और कहा कि वह घटना के बाद अपनी जिम्मेदारी का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है.

तोड़फोड़ में शामिल शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

घटना से पहले, स्टूडियो ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया था कि वह कुणाल कामरा के नवीनतम वीडियो के निर्माण में शामिल नहीं था और इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. इसने माफीनामा भी जारी किया था. इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, “हम इस वीडियो से आहत सभी लोगों से ईमानदारी से और सच्चे दिल से माफी मांगते हैं.”

इंडी हैबिटेट वह जगह भी है जहां इंडियाज़ गॉट लेटेंट का विवादास्पद एपिसोड फिल्माया गया था, जिसके कारण महाराष्ट्र साइबर विभाग ने 11 फरवरी को स्वत: संज्ञान एफआईआर दर्ज की और शो से जुड़े 40 से अधिक लोगों को तलब किया.


यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा विवाद: महाराष्ट्र के CM फडणवीस ने कहा, कानूनी कार्रवाई होगी, कॉमेडियन से की माफी की मांग


सिलसिलेवार घटनाएं

पिछले महीने, प्रणित मोरे पर सोलापुर में बॉलीवुड के डेब्यू एक्टर वीर पहारिया के फैन होने का दावा करने वाले लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया. पहारिया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं.

कॉमेडियन की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में बताया गया था कि यह घटना 2 फरवरी को सोलापुर के 24K क्राफ्ट ब्रूज़ में कॉमेडियन के शो के बाद हुई. 10-12 लोगों के एक समूह ने कॉमेडियन पर हमला किया और उन्हें पहारिया पर चुटकुले बनाने के खिलाफ चेतावनी दी.

इसके पांच दिनों के भीतर, इंडियाज़ गॉट लेटेंट को इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा और उनके खिलाफ मुंबई और असम दोनों में एफआईआर दर्ज की गईं. इलाहाबादिया की कड़ी आलोचना की गई, यहां तक ​​कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इन्फ्लुएंसर को कड़ी फटकार लगाई, जिन्होंने पहले अपने पॉडकास्ट के लिए भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर और पीयूष गोयल और पूर्व मंत्रियों स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर का इंटरव्यू लिया था.

2024 में मुंबई के एक शो में मुनव्वर फारुकी के एक मज़ाक ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया और उन्हें वीडियो जारी कर माफी मांगनी पड़ी. मुंबई के तलोजा में एक शो के दौरान, उन्होंने कहा, कोंकणी लोग दूसरों को बेवकूफ बनाते हैं. यह टिप्पणी लोगों को अच्छी नहीं लगी और उन्हें ऑनलाइन काफी आलोचना झेलनी पड़ी. भाजपा नेता नितेश राणे ने फारुकी के मज़ाक के जवाब में एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वे कॉमेडियन के घर का पता जानते हैं, इसलिए वे मालवणी स्टाइल में उनकी पिटाई करेंगे.

हालांकि, कॉमेडियन कामरा को शिवसेना (यूबीटी) नेता और विधायक आदित्य ठाकरे का समर्थन मिला है, जिन्होंने स्टूडियो पर हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया. सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष किया और कामरा से ‘मज़बूती से खड़े होने’ का आग्रह किया.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार, अंदरूनी कलह — गोवा BJP कई परेशानियों से घिरी, लेकिन CM सावंत मना रहे 6 साल के कार्यकाल का जश्न


 

share & View comments