scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमसमाज-संस्कृतिजीवन में की गई गलतियों को मानने और उन्हें सुधारने के लिए बहुत 'हिम्मत' चाहिए: सलमान खान

जीवन में की गई गलतियों को मानने और उन्हें सुधारने के लिए बहुत ‘हिम्मत’ चाहिए: सलमान खान

कबीर बेदी के संस्मरण 'स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर’ के विमोचन के मौके पर खान ने कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसे कई मौके आए जब उन्हें अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने में मुश्किल हुई.

Text Size:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का मानना है कि अपने जीवन में की गई गलतियों को स्वीकारने और उन्हें सुधारने के लिए बहुत ‘हिम्मत’ चाहिए होती है.

कबीर बेदी के संस्मरण ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर’ के विमोचन के मौके पर उनके साथ हल्के-फुल्के ‍अंदाज में हुई बातचीत में खान ने कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसे कई मौके आए जब उन्हें अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने में मुश्किल हुई.

खान ने कहा, ‘पहले की गई गलतियों को मान लेना सबसे मुश्किल काम है. हर कोई उससे इनकार करता है. मैं उन लोगों में से एक हूं जो ठीक आपके सामने बैठ हुआ हूं. मैंने हमेशा कहा है ये मैंने नहीं किया.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर आप कहते हैं कि ‘हां, मैंने यह गलती की है और मैंने इसे ठीक करने की कोशिश की’, तो ऐसा कहने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.’

बेदी के इस खुलासे पर कि उन्होंने किताब में अपनी जिंदगियों की गलतियों और गौरवों को साझा किया है, पर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कहीं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

55 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने भी जिंदगी में गलतियां की हैं और इस मकसद से माफी मांगी है कि वह उन्हें दोहराएंगे नहीं. खान ने कहा, ‘ऐसा कई बार हुआ है जब मैंने गलतियां की हैं. मैं सामने आया हूं और माफी मांगी है. गलतियां होती हैं लेकिन एक ही गलती को बार-बार करना ठीक नहीं है.’

खान ने 75 वर्षीय बेदी की इस संस्मरण के जरिए अपनी जिंदगी की कहानी साझा करने के लिए तारीफ की.

बेदी ने कहा कि इस किताब में उनके करियर, सफलता, जीत, विफलता, प्रेम एवं संबंधों के बारे में सब चीजों पर विस्तार से बात की गई है.


यह भी पढ़ें: ‘एजेंडा चलाता है ट्विटर’- अमेरिकी कानून के तहत ट्विटर ने घंटे भर तक लॉक किया रविशंकर प्रसाद का एकाउंट


 

share & View comments