scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमसमाज-संस्कृति'जहां कोई नहीं पहुंच सका, वहां भारत पहुंच गया', उर्दू प्रेस में भी हुई चंद्रयान-3 की सफलता की सराहना

‘जहां कोई नहीं पहुंच सका, वहां भारत पहुंच गया’, उर्दू प्रेस में भी हुई चंद्रयान-3 की सफलता की सराहना

पेश है दिप्रिंट का राउंड-अप कि कैसे उर्दू मीडिया ने पिछले सप्ताह के दौरान विभिन्न समाचार संबंधी घटनाओं को कवर किया और उनमें से कुछ ने इसके बारे में किस तरह का संपादकीय रुख इख्तियार किया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय चंद्र मिशन चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास हुई सॉफ्ट लैंडिंग को लेकर सस्पेंस और उसके बाद उत्साह ने इस पूरे हफ्ते उर्दू प्रेस में हलचल मचाए रखी.

25 अगस्त को अपने संपादकीय में, सियासत ने कहा कि चंद्रयान -3 ने न केवल भविष्य के मिशनों के लिए रास्ते खोल दिए हैं, बल्कि इसने भारतीय वैज्ञानिकों की बदौलत “उम्मीदें भी जगाई हैं कि भारत उन जगहों तक पहुंच सकता है, जहां कोई अन्य देश नहीं पहुंच सका है”.

संपादकीय में कहा गया, ”चंद्रयान-3 मिशन की सफलता एक गौरवपूर्ण क्षण है और हर भारतीय को इस पर गर्व होना चाहिए.”

चंद्रयान-3 ने 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की, जो किसी भी देश के लिए पहली बार था. यह उपलब्धि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है, जो 2019 से चंद्र मिशन पर काम कर रहा है.

उर्दू अखबारों ने विभिन्न राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारियों और इस सप्ताह के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागीदारी को भी कवर किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यहां उन सभी खबरों का सारांश है जो इस सप्ताह उर्दू प्रेस के पहले पन्ने और संपादकीय में केंद्र-मंच पर रहीं.


यह भी पढ़ें: अपराधियों को सजा दिलाने के बजाय मुसलमानों को बदनाम करने का अभियान चलाया गया: नूंह हिंसा पर उर्दू प्रेस


चंद्रयान-3

बाकी भारतीय मीडिया की तरह, सभी तीन उर्दू अखबारों – इंकलाब, सियासत और रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा – ने इस सप्ताह चंद्रयान -3 की प्रगति को कवर किया.

चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव – वह क्षेत्र जहां इस सप्ताह चंद्रयान -3 का विक्रम लैंडर उतरा – पानी की उपस्थिति के कारण लंबे समय से खगोलविदों की दिलचस्पी बना हुआ है.

लैंडिंग से एक दिन पहले 22 अगस्त को एक संपादकीय में, सहारा ने कहा कि चंद्र मिशन की सफलता नई दुनिया की खोज का मार्ग प्रशस्त कर सकती है. अखबार ने अनुमान लगाया कि अगर पानी की तलाश सफल रही तो इंसान चंद्रमा पर घर बनाने के सपने को साकार करने के एक कदम और करीब पहुंच जाएगा.

25 अगस्त को एक संपादकीय में इंकलाब ने कहा कि चीन, अमेरिका और पूर्व सोवियत संघ सभी चंद्रमा पर उतरे थे, लेकिन भारत की सफलता कई मायनों में असाधारण थी और कई देशों के लिए ईर्ष्या की बात थी. संपादकीय में कहा गया, ”झंडा ऊंचा रहे हमारा.”

तीनों उर्दू अखबारों ने अपने पहले पन्ने पर भारत की सफल लैंडिंग का जश्न मनाया, साथ ही इसरो के प्रमुख एस. सोमनाथ, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान भी छापे. अखबारों ने नासा के प्रशासक बिल नेल्सन का यह बयान भी छापा कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी मिशन में इसरो के साथ साझेदारी करके खुश है.

कांग्रेस और जाति जनगणना

उर्दू प्रेस ने कांग्रेस को प्रमुखता से कवरेज दी – यूपी के नए अध्यक्ष अजय राय की नियुक्ति से लेकर छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों तक.

कांग्रेस जहां राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, वहीं अन्य राज्यों में वह फिलहाल विपक्ष में है.

23 अगस्त को एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस वादे को विशेष कवरेज दिया गया, जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराने का वादा किया था.

24 अगस्त को एक संपादकीय में, इंकलाब ने कहा कि जबकि भारत का अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण 27 प्रतिशत है, मंडल आयोग की रिपोर्ट का अनुमान है कि ओबीसी देश की आबादी का 52 प्रतिशत है.

संपादकीय में कहा गया, ”अगर इस 52 प्रतिशत को सही मान लिया जाए तो ओबीसी आरक्षण भी 52 प्रतिशत होना चाहिए लेकिन यह केवल 27 प्रतिशत यानी लगभग आधा है.” “इसलिए सरकार डर रही है – जैसे ही जाति धारणा की पुष्टि हो जाएगी, देश के ओबीसी मांग करना शुरू कर देंगे कि उन्हें उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाना चाहिए.”

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग यात्रा को उर्दू प्रेस में पहले पन्ने और संपादकीय दोनों में व्यापक रूप से कवर किया गया.

23 अगस्त को एक संपादकीय में, सहारा ने एक आलोचनात्मक लेख लिखा जिसमें उसने आर्थिक स्थिरता और समृद्धि के बारे में केंद्र सरकार की धारणा की आलोचना की. संपादकीय में दावा किया गया है कि ये अवधारणाएं उस देश के लिए महज एक कल्पना से ज्यादा कुछ नहीं हैं, जहां एक तिहाई आबादी को दिन में दो बार खाना तक नहीं मिलता है.

संपादकीय में कहा गया है, ”किसी देश का विकास और समृद्धि उसकी बढ़ती आर्थिक छवि के बजाय उस देश के लोगों की आय पर निर्भर करती है.” संपादकीय में कहा गया है कि भारत को अभी भी मीलों आगे बढ़ना है.

(संपादन: अलमिना खातून)

(उर्दूस्कोप को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘विश्वास का माहौल बहाल हो गया है’ — कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की उर्दू प्रेस ने की सराहना


 

share & View comments