scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमसमाज-संस्कृतिखुलकर कुछ न कहते हुए भी, आखिर असम के किस काले अध्याय को दिखाती है फिल्म, ‘शैडो असैसिन्स’

खुलकर कुछ न कहते हुए भी, आखिर असम के किस काले अध्याय को दिखाती है फिल्म, ‘शैडो असैसिन्स’

यह फिल्म दिखाती है कि कैसे उल्फा के एक कमांडर मृदुल के परिवार वालों पर अत्याचार होता है जबकि उनका मृदुल से अब कोई नाता भी नहीं रहा. लेकिन यह अत्याचार इस परिवार को बदल कर रख देता है.

Text Size:

1998 से 2001 के असम में बहुत सारी ‘सीक्रेट किलिंग’ हो रही थीं. खासतौर से प्रतिबंधित आतंकी संगठन उल्फा वालों के परिवार वालों, दोस्तों, करीबियों को चुन-चुन कर मारा जा रहा था. उन्हें कौन किडनैप करता था, कौन मारता था, यह सामने नहीं आता था. बस, उनकी लाशें कभी नदी में, कभी किसी खेत-तालाब में तो कभी किसी पेड़ पर लटकी हुई मिलती थीं.

बाद में सैकिया कमीशन की रिपोर्ट में आया था कि इनमें राजनेताओं की शह पर स्थानीय पुलिस से लेकर ‘सुल्फा’ यानी आत्मसमर्पण कर चुके उल्फा वाले शामिल होते थे. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे उल्फा के एक कमांडर मृदुल के परिवार वालों पर अत्याचार होता है जबकि उनका मृदुल से अब कोई नाता भी नहीं रहा. लेकिन यह अत्याचार इस परिवार को बदल कर रख देता है.

उत्तर-पूर्व के राज्यों की बातें हिन्दी फिल्मों में कम होती हैं. खासतौर से वहां की अशांति और हिंसा पर तो यदा-कदा ही बात हुई और वह भी उथले ढंग से.

मई, 2022 में आई अनुभव सिन्हा की ‘अनेक’ इस विषय पर थी लेकिन उसमें भी सहजता कम और निजी एजेंडा अधिक था. इस मायने में दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके नीलांजन रीता दत्ता की इस फिल्म का आना सार्थक लगता है क्योंकि यह असम राज्य की हिंसा के दौर के एक काले अध्याय पर बात करती है.

लेखकों ने जो रचा है वह दर्शकों को बेचैन करने के लिए काफी है. इस किस्म की कहानियां हैरान करती हैं कि महज़ कुछ साल पहले तक अपने देश के किसी राज्य में ऐसा कुछ हो रहा था और कहीं कोई सुगबुगाहट नहीं थी. नीलांजन अपने निर्देशन से वह माहौल रच पाने में कामयाब रहे हैं जो इस किस्म की फिल्मों में होना चाहिए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नतीजतन यह फिल्म दर्शकों पर असर भी छोड़ती है. लेकिन दिक्कत इसकी स्क्रिप्ट के साथ रही है जिसकी धीमी गति इसके असर को कम करती है. वहीं फिल्म में ऐसे कई गैर ज़रूरी दृश्य हैं जो आकर कहानी की लय को तोड़ते हैं. थोड़ी और कसावट इस फिल्म को अधिक असरदार बना सकती थी.

फिल्म ‘शैडो असैसिन्स’

कलाकारों का अभिनय इस फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष है. अनुराग सिंह, मिष्टी चक्रवर्ती, हेमंत खेर और राकेश चतुर्वेदी ओम जैसे मुख्य कलाकार हों या कुछ पल को आए सहर्ष कुमार शुक्ला, वायलेट नाजिर तिवारी, सौम्य मुखर्जी, स्तुति चौधरी, रंजीता बरुआ आदि, हर किसी ने बहुत ही प्रभावी अभिनय किया है. थाना इंचार्ज के रूप में राकेश चतुर्वेदी ओम का किरदार फिल्म में हास्य की कमी को भी दूर करता है.

गीत-संगीत हल्का है. असम की लोकेशंस का फिल्म में खुल कर इस्तेमाल हुआ है. कैमरावर्क भी अच्छा है.

इस फिल्म के साथ दिक्कत यह है कि यह खुल कर कुछ नहीं कहती. इसे हार्ड हिटिंग बनाया जाता तो यह ज्यादा कचोटती. अभी तो यह सिर्फ उन घटनाओं को दिखा-बता रही है जो वहां हो रही थीं. हालांकि यह भी कम बड़ी बात नहीं है.

(संपादन: अलमिना खातून)


यह भी पढ़ें: शमशेरा के पिटने पर संजय दत्त और करण मल्होत्रा का दुख सही है लेकिन इसके लिए दर्शक जिम्मेदार नहीं हैं


share & View comments