scorecardresearch
Tuesday, 16 April, 2024
होमसमाज-संस्कृतिगुलज़ार- वो हसीं शायर जिनके नाम पर हर कविता चलने लगती है

गुलज़ार- वो हसीं शायर जिनके नाम पर हर कविता चलने लगती है

हाल ही में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक कविता गुलज़ार के नाम से शेयर की जो उन्होंने लिखी ही नहीं.

Text Size:

कविता जगत में यदि किसी कवि और शायर के नाम से सबसे ज्यादा फेक कवितायें चलती हैं, तो वो ख़िताब गुलज़ार साहब के नाम है. इतना कि एक बार खुद उन्होंने कहा कि व्हाट्सप्प में चल रही 99% कवितायें मेरी नहीं हैं. पर गाहे- बगाहे न सिर्फ आम लोग बल्कि बड़ी हस्तियां भी इस फेक शायरी वाले झांसे में आ जाती हैं. हाल ही में ऐसा फिर से देखने को मिला जब उद्योगपति आनंद महिंद्रा, जो कि, ट्विटर पर एक्टिव रहने के कारण भी मशहूर हैं, ने गुलज़ार के नाम से एक शेर ट्वीट किया.

कविता में लिखा था, ‘खुद से ज्यादा संभल कर रखता हूं मोबइल अपना, क्यूंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.’

आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए कहा, ‘धन्यवाद गुलज़ार जी, मुझे मेरे फ़ोन से चिपके रहने का कारण बताने के लिए, हालांकि ये बात सच है कि मोबाइल के ज़रिये हम अपनों से जुड़े रहते हैं.’ इस ट्वीट को 4000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 400 के करीब ने रीट्वीट भी किया.

पर कई कविता प्रेमियों ने कमेंट्स में ये ध्यान दिलाया कि ये कविता गुलज़ार की नहीं है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पत्रकार और लेखक नीलेश मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा, ‘सर, विचार अच्छा है पर मुझे नहीं लगता ये गुलज़ार ने लिखा है.’

मिश्रा ने इस और भी ध्यान दिलाया कि गुलज़ार के नाम से प्रचलित शेरो-शायरी कि संख्या इतनी है कि #NotByGulzar के नाम से एक हैशटैग तक बनाना पड़ा है.

गुलज़ार हिंदी और उर्दू जगत की जानी मानी हस्ती हैं. वो ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने फिल्मों में लिखते हुए भी अपने लेखन की अनोखी विशेषताओं को कायम रखा. शायद इसलिए हर दौर और उम्र के लोग उनके प्रशंसकों की फेहरिस्त में शामिल हैं. यही कारण है की आज भी सोशल मीडिया पर हर दूसरे दिन उनके नाम से कोई नयी नज़्म जन्म ले लेती है.

गुलज़ार की एक नज़्म ‘आदतें भी अजीब होती हैं’ वायरल होते होते ‘औरतें भी अजीब होती हैं’ बन गयी. इस पर एक बार उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा था, ‘मैं निश्चित तौर पर औरतों को अजीब नहीं कहूंगा.’

share & View comments