scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमसमाज-संस्कृतिकरीना, अनुष्का और अब सोनम कपूर बेबी बंप में लगीं बला की खूबसूरत, प्रेगनेंसी को बनाया खास

करीना, अनुष्का और अब सोनम कपूर बेबी बंप में लगीं बला की खूबसूरत, प्रेगनेंसी को बनाया खास

सोनम ने कहा, सभी आपको प्रेग्नेंसी के दौरान की खूबसूरत बातें तो बताते हैं लेकिन कोई ये नहीं बताता कि ये कितना मुश्किल होता है.'

Text Size:

नई दिल्ली: जब कोई महिला मां बन रही होती है तो उस समय वो दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत लग रही होती है. इस खूबसूरत पल को इन दिनों फोटो शूट करा कर सजों कर रखा जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बेबी बंप के साथ फोटो खिंचवाने का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. पिछले दिनों अभिनेत्री सोनम कपूर ने बेबी बंप फ्लांट करते हुए फोटो शूट तो कराया ही इसे इंस्टा पर शेयर भी किया.

सोनम ब्लैक ड्रेस में बला की खूबसूरत दिख रही हैं. हालांकि इस दौरान महिलाओं के शरीर में काफी बदलाव होते हैं वैसे ही कुछ बदलाव सोनम भी महसूस कर रही हैं. पिछले दिनों एक इंग्लिश मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा, सभी आपको प्रेग्नेंसी के दौरान की खूबसूरत बातें तो बताते हैं लेकिन कोई ये नहीं बताता कि ये कितना मुश्किल होता है.’

‘मैं कहती हूं ये सचमुच बहुत मुश्किल है.’

सोनम ने आगे कहा, ‘आपके शरीर में हर दिन, हर हफ्ते बदलाव होते हैं और कई नई नई चीजें होती हैं..मूड स्विंग होता है’

वह कहती हैं, ‘कभी-कभी मैं सो नहीं पाती हूं, क्योंकि मुझे वॉशरूम भागना पड़ता है या फिर 10-12 घंटे सोती ही रहती हूं.’ इंस्टा पर ब्लैक शीयर ड्रेस में सोनम ने अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करने से लेकर ब्रेस्टफीडिंग तक, वे सोशल मीडिया पर विभिन्न चरणों के बारे में खुलकर सामने आई हैं. चाहे कामकाजी मां हों या घर में रहने वाली मां, अपनी गर्भावस्था को गले लगाते हुए बॉलीवुड के ये सितारे अपने आत्मविश्वास के लिए उल्लेखनीय हैं.

सोनम कपूर

सोनम कपूर/ फोटो – इंस्टाग्राम

सोनम कपूर ने 18 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेबी बंप बेबी की तस्वीरें शेयर की.

सोनम कपूर / फोटो- इंस्टाग्राम

इन फोटो में एक्ट्रेस अपनी सिस्टर रिया कपूर द्वारा स्टाइल्ड की गई थीं. उन्होंने बकायदा कैप्शन में ये बात मेंशन भी की हैं.

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान/ फोटो इंस्टाग्राम

दो बच्चों की मां बन चुकी करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बच्चे, जेह के जन्म होने से पहले अपने बेबी बंप और अपने चेहरे की चमक को दिखाया. अपनी पहली गर्भावस्था के दौरान रैंप वॉक करने से लेकर दूसरी गर्भावस्था में एक किताब ‘गुड न्यूज़’ लिखने तक करीना ने इस समय के एक एक पल को बहुत इंजॉय किया है उन्होंने एक भी मौका जाने नहीं दिया.

करीना कपूर खान/ फोटो इंस्टाग्राम

जब करीना मां बनने वाली थीं तब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी योग वाली तस्वीर शेयर की थी और देखते ही देखते वो वायरल हो गई थी और काफी चर्चा में भी रही थी.


यह भी पढ़े: ‘ये तो छोटी विराट है,’ विराट कोहली-अनुष्का की बेटी वामिका की पहली झलक देख फैंस बोले


अनुष्का शर्मा 

अनुष्का शर्मा / फोटो इंस्टाग्राम

फिर बारी आई अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की. जैसे ही अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने घोषणा की कि अनुष्का उम्मीद से हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो गए. उन्होंने अपने बेबी बंप को खूबसूरत तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया.

अनुष्का शर्मा / फोटो इंस्टाग्राम

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति विराट कोहली के साथ अपने बेबी बंप के साथ शीर्षासन करती हुई नज़र आईं अभी तक प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को संभलकर चलने, ज्यादा एक्सरसाइज न करने की सलाह दी जाती रही थी लेकिन अनुष्का की इस फोटो ने धमाल ही मचा दिया फिर तो सोशल मीडिया पर गर्भवती महिलाएं जिन्हें प्रेगनेंसी में समस्या नहीं थी उनलोगों ने भी डॉक्टर की सलाह पर इस तरह की एक्सरसाइज शुरू की. ये तस्वीर काफी विवाद में भी रही थी .

अनुष्का ने इस तस्वीर के साथ लंबा कैप्शन भी शेयर किया था. उन्होंने लिखा- योग मेरी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है. मुझे बहुत खुशी है कि मैं प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपनी प्रैक्टिस जारी रखे हुई हूं. मैंने दीवार को सहारे के रूप में इस्तेमाल किया है और मेरे पति ने मेरा साथ दिया है’.

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया/ फोटो / इंस्टाग्राम

नेहा धूपिया, जिन्होंने गुरिक नाम के एक बच्चे को जन्म दिया, उन्होंने अपनी गर्भावस्था के दौरान ‘ए गुरुवार’ की शूटिंग जारी रखी थी. फिल्म में, उन्होंने एक गर्भवती पुलिस वाली की भूमिका निभाईऔर एक इंटरव्यू के दौरान धूपिया ने बताया की उनके बढ़े हुए वजन के कारण उसकी शूटिंग की वेशभूषा बदलनी पड़ी, और वह पुलिस की वर्दी नहीं पहन सकती थी.

नेहा धूपिया/ फोटो / इंस्टाग्राम

 

भारती सिंह

भारती सिंह/ फोटो / इंस्टाग्राम

भारतीय कॉमेडियन और टीवी स्टार भारती सिंह अब एक खूबसूरत प्यारे से बच्चे की मां बन चुकी हैं. वह भी उन हस्तियों की सूची में शामिल हो गईं, जिन्होंने अपनी गर्भावस्था को खूब फ्लांट किया और बेबी बंप के साथ स्टाइलिस्ट फोटो शेयर की .

रियलिटी शो होस्ट और लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान काफी वजन कम किया था उसके बाद वो कई शो में मां बनने की इच्छा जाहिर करती रहीं और कई कई बार वो इमोशनल भी होती रहीं.  

भारती सिंह/ फोटो / इंस्टाग्रामहोली के दौरन भारती सिंह ने बेबी बंप की तस्वीर शेयर करते हुआ कहा कि ‘हम तीनों की तरफ से आप सब को हैप्पी होली.’


यह भी पढ़े: प्रेम से शादी तक: कैसे परवान चढ़ा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का प्यार


share & View comments