अमेरिका जैसे शीर्ष उत्सर्जनकर्ताओं को किसी भी तरह की अड़चन डाले बिना उत्सर्जन रोकने और जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतने वाले देशों को मदद मुहैया कराने की बड़ी जिम्मेदारी संभालनी चाहिए.
इस बजट की सुर्खी बनने लायक एकमात्र बात मिडिल-क्लास को इनकम टैक्स में दी गई राहत है और सबसे साहसिक और सकारात्मक पहलू है परमाणु ऊर्जा एक्ट और ‘सिविल लायबिलिटी ऑन न्यूक्लियर डैमेज एक्ट’ में संशोधन का इरादा.