भारत और UK ने पिछले हफ्ते एक FTA के लिए बातचीत शुरू की, जब व्यापार सचिव एनी-मारी ट्रैवलयान दिल्ली के दौरे पर आईं. लक्ष्य ये है कि 2023 तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाए और 2030 तक व्यापार दोगुना हो जाए.
किसी भी निष्पक्ष टिप्पणी में यह तथ्य शामिल होगा कि इस मुद्दे पर सरकार ने विपक्ष की स्थिति को स्वीकार कर लिया है; एक ऐसी स्थिति जिसके खिलाफ उसने बार-बार आवाज उठाई और जिसका सम्मान करने से लंबे समय तक इनकार किया.