सान्या ढींगरा 'दिप्रिंट' में रिपोर्टर हैं. ये लैंगिगकता, संस्कृति, पशुओं से जुड़े मसलों पर लिखती हैं. इन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से समाजशास्त्र की पढ़ाई की है और सामाजिक प्रवृत्तियों तथा विषयों में रुचि रखती हैं.
स्क्रूवॉर्म ने दशकों में पनामा में बनाई गई जैविक दीवार को तोड़ दिया है. यह कीड़ा लगातार उत्तर की ओर बढ़ रहा है—जिसमें ट्रंप की कमजोर विदेश नीति मदद कर रही है.