सान्या ढींगरा 'दिप्रिंट' में रिपोर्टर हैं. ये लैंगिगकता, संस्कृति, पशुओं से जुड़े मसलों पर लिखती हैं. इन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से समाजशास्त्र की पढ़ाई की है और सामाजिक प्रवृत्तियों तथा विषयों में रुचि रखती हैं.
यूएस की ग्लोबल कंजर्वेशन द्वारा किए गए एक बड़े सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि जिस इलाके में बाघों को बसाने की योजना है, वहां उनके लिए पर्याप्त बड़े शिकार जानवर नहीं हैं. जबकि यह बाघों के लिए जरूरी शर्त है.