कश्मीर में जो सामान्य स्थिति बहाल हुई है उसे, मुनीर के मुताबिक, उलटना जरूरी था. पहलगाम कांड की तैयारी उनके भाषण और इस हमले के बीच के एक सप्ताह में तो नहीं ही की गई, इसमें कई महीने नहीं तो कई सप्ताह जरूर लगे होंगे.
सुरक्षा बलों ने निगरानी बढ़ा दी है और ज़मीनी और हवाई टुकड़ियां तैनात कर दी हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर है और रात 8 बजे लाइटें बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.