नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है और इसके तहत 29 अक्टूबर तक दिल्ली की बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर तकरीबन 13 हजार कर दी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल ने दिल्ली की न्यूनतम आय को लेकर बड़ी घोषणा की. दिल्ली में न्यूनतम आय 14, 842 रुपये होगी.
दिल्ली सरकार ने गरीबी कम करने और आर्थिक मंदी से निपटने के लिए दिल्ली के कर्मचारियों और मजदूरों को सबसे ज्यादा मिनिमम वेज देने की घोषणा की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करने हुए केजरीवाल ने कहा कि देश का मिनिमम वेज 4628 है जबकि दिल्ली का 14842 और यह देश से तीन गुना अधिक है.
✅The National Minimum Wage in the country is ₹4628
✅Delhi’s minimum wage is ₹14842
✅Delhi’s minimum wage is 3 times more than the National Minimum wage pic.twitter.com/M9Eo7CvTIj
— AAP (@AamAadmiParty) October 28, 2019
केजरीवाल ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. दिल्ली से गरीबी कम करने और दिल्ली वालों में वित्तीय स्थिरता प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत का मिनिमम वेज पर लिया गया फैसला हमारे संघर्ष का ही परिणाम है.
उन्होंने कहा कि 55 लाख दैनिक कर्मचारियों का फायदा होगा और हमारी सरकार देश में सबसे अधिक मिनिमम वेज देने वाला राज्य होगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुशल लोगों को 2014 में 10,478 रुपये दिए जाते थे जो 2019 में बढ़कर 17,991 रुपये है जबकि अकुशल लोगों को 8632 रुपये 2014 में दिये जाते थे वह बढ़कर 14842 रुपये कर दिए गए हैं.
केजरीवाल ने कहा, ‘3 मार्च 2017 को हमने नोटिफिकेशन जारी कर न्यूनतम मजदूरी बढ़ा दी थी, जिसे 44 इम्पलायर एसोसिएशन ने हमारे नोटिफिकेशन को हाईकोर्ट में चैलेंज किया. ‘परंतु हमने हार नहीं मानी और सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया, हमें बेहद खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात मानी और 14 अक्टूबर को हमारे पक्ष में फैसला दिया.
‘ग़रीबों के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय. दिल्ली आज देश में सबसे ज़्यादा न्यूनतम मज़दूरी देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. ग़रीबी कम करने और आर्थिक मंदी से निपटने के लिए अहं क़दम. ग़रीब की जेब में पैसा जाएगा तो वो रोज़मर्रा का सामान ख़रीदेगा. इस से डिमांड बढ़ेगी, उत्पादन बढ़ेगा, लोगों को रोज़गार मिलेगा.
बस में सुरक्षित रहें महिलाएं
केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में नवनियुक्त मार्शलों के एक एक कार्यक्रम में कहा, ‘आज मैं आप सभी को यह सुनिश्चत करने की जिम्मेदारी सौंपना चाहता हूं कि हर सरकारी बस में महिलाएं सुरक्षित महसूस करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ यात्रा कर सकें.’
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की बसों में मार्शलों की मौजूदा संख्या 3400 है.
उन्होंने कहा, ‘कल भाईदूज के पावन पर्व पर बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर लगभग 13 हजार कर दी जाएगी. हम शहर में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे लगता है कि बसों में मार्शलों की संख्या में ऐसी बढ़ोत्तरी दुनिया के किसी भी शहर में नहीं की गई होगी.’
यह घोषणा दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले की गई है. केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली एक बड़े परिवार जैसा है और इसका बड़ा बेटा होने के नाते मैं अपनी मांओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और डीटीसी बसों में यात्रा सुविधाजनक बनाने की जिम्मेदारी निभा रहा हूं.’