तुमकुरु (कर्नाटक), 26 जनवरी (भाषा) तुमकुरु तालुक में सोमवार को एक कार के सड़क किनारे खड़ी एक लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना नेलाहल गांव में हुई जब कार गोकर्णा, उडुपी और मुरुदेश्वर सहित तटीय स्थलों की यात्रा के बाद बेंगलुरु लौट रही थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “कार ने लॉरी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अनिकेत (42) और अभीर (44) तथा आंध्र प्रदेश की संमुख्ती (35) के रूप में हुई है। तीनों बेंगलुरु में रहते थे और एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे।
दुर्घटना में कार के अन्य तीन यात्री भी घायल हुए जिनमें से एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को तुरंत तुमकुरु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए तुमकुरु जिला अस्पताल भेजा गया है।
भाषा मनीषा अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
