scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशओडिशा के राज्यपाल ने भुवनेश्वर में, मुख्यमंत्री माझी ने कटक में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

ओडिशा के राज्यपाल ने भुवनेश्वर में, मुख्यमंत्री माझी ने कटक में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Text Size:

भुवनेश्वर, 26 जनवरी (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर के महात्मा गांधी मार्ग पर और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कटक में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

कंभमपति ने राज्य स्तरीय 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों का निरीक्षण किया और सलामी ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ), होम गार्ड और सिविल डिफेंस इकाइयों के कर्मियों सहित कुल 52 टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया। कई सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों ने भी औपचारिक परेड में भाग लिया।

परेड के दौरान 12 झांकियों ने विभिन्न सरकारी विभागों की उपलब्धियों, कल्याणकारी पहलों और विकास के महत्वपूर्ण पड़ावों को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर पांच सांस्कृतिक समूहों ने भी प्रस्तुति दी।

कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष रूप से माओवादी प्रभावित कंधमाल और कालाहांडी क्षेत्रों में सभी जिलों में उप मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ नौकरशाहों द्वारा तिरंगा फहराया गया।

राज्यपाल कंभमपति ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर मैं सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह दिन संविधान में हमारी आस्था को और मजबूत करे और राष्ट्र की सेवा में इसके आदर्शों को कायम रखने के लिए हमें प्रेरित करे। जय हिंद।’’

मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह अवसर एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे सामूहिक संकल्प को नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान करे।’’

विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। शांति, मित्रता और सद्भावना हमारे लोकतंत्र के आधार स्तंभ हैं। आइए, हम सब मिलकर इन स्तंभों को अक्षुण्ण रखते हुए राज्य और देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।’’

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के भक्त चरण दास ने भी भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं।

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments