scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशट्रंप के शांति बोर्ड में शामिल होने पर चीन को आपत्ति, संरा के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाई

ट्रंप के शांति बोर्ड में शामिल होने पर चीन को आपत्ति, संरा के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाई

Text Size:

बीजिंग, 21 जनवरी (भाषा) चीन ने गाजा के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित शांति बोर्ड में शामिल होने पर बुधवार को अपनी आपत्ति प्रकट की है और संयुक्त राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने यहां एक समाचार ब्रीफिंग में कहा कि चीन हमेशा सच्चे बहुपक्षवाद के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और संयुक्त राष्ट्र को केंद्र में रखकर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की मजबूती से रक्षा करेगा।

गुओ ट्रंप के इस बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे कि संयुक्त राष्ट्र को बने रहना चाहिए, लेकिन उन्होंने जो शांति बोर्ड प्रस्तावित किया है, वह ‘शायद’ संगठन की जगह ले ले।

गुओ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हालात कैसे भी हों, चीन संयुक्त राष्ट्र को केंद्र में रखकर अंतरराष्ट्रीय प्रणाली, अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्य और सिद्धांतों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय संबंधों को संचालित करने वाले बुनियादी नियमों की मजबूती से रक्षा करेगा।

चीन ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि उसे अमेरिका से शांति बोर्ड में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन उसने इस बारे में कहने से मना कर दिया कि वह शामिल होगा या नहीं।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments