scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअन्नाद्रमुक के चुनावी वादे द्रमुक की योजनाओं की ‘फोटोकॉपी’ हैं : मंत्री टीआरबी राजा

अन्नाद्रमुक के चुनावी वादे द्रमुक की योजनाओं की ‘फोटोकॉपी’ हैं : मंत्री टीआरबी राजा

Text Size:

चेन्नई, 18 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मंत्री टीआरबी राजा ने विपक्षी अन्नाद्रमुक की कड़ी आलोचना करते हुए उनके हाल ही में घोषित चुनावी वादों को द्रमुक सरकार की पहले से मौजूद पहलों की नकल बताया।

उद्योग मंत्री ने शनिवार को एक बयान में दावा किया कि अन्ना द्रमुक आए दिन सत्तारूढ़ द्रमुक के घोषणापत्र की ‘‘फोटोकॉपी’’ करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर चुनाव में द्रमुक का घोषणापत्र एक नायक के रूप में सामने आता है। अन्नाद्रमुक के लिए यह एक नियमित प्रक्रिया बन गई है कि वे द्रमुक के घोषणापत्र की हूबहू नकल करके उसे अपना घोषणापत्र बताकर जारी कर देते हैं।’’

उन्होंने विपक्षी दल की नवीनतम घोषणाओं को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की ‘द्रविड़ मॉडल’ सरकार के तहत पहले से ही जारी योजनाओं की ‘‘नकल’’ बताया।

मंत्री की यह प्रतिक्रिया अन्नाद्रमुक के संस्थापक एम जी रामचंद्रन की 109वीं जयंती के अवसर पर 17 जनवरी को पलानीस्वामी द्वारा की गई घोषणा के बाद आई है।

पलानीस्वामी के चुनावी वादों में प्रत्येक राशन कार्ड धारक परिवार को 2,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता, शहर की बसों में यात्रा करने वाले पुरुषों के लिए मुफ्त बस यात्रा आदि बातें शामिल हैं।

भाषा गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments