scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमविदेशसिंगापुर में प्रवासी कामगारों के लिए पोंगल पर कार्यक्रम आयोजित

सिंगापुर में प्रवासी कामगारों के लिए पोंगल पर कार्यक्रम आयोजित

Text Size:

सिंगापुर, 12 जनवरी (भाषा) सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने पोंगल पर लगभग 1,500 प्रवासी कामगारों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए। पोंगल फसल से जुड़ा उत्सव है और इससे तमिल माह की शुरुआत होती है।

रविवार को हुए इस कार्यक्रम में भारतीय उच्चायुक्त डॉ. शिलपक अंबुले और सिंगापुर के श्रम मंत्रालय के अधिकारी तुंग यूई फाई भी शामिल हुए।

उन्होंने उत्तर सिंगापुर के सेम्बावांग इलाके में हुए इस आयोजन में कामगारों को शुभकामनाएं दीं।

सोशल नेटवर्क के जरिए प्रवासी कामगारों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था ‘मेट्ट.एआई’ के संयोजक एस. गणेश ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रवासी कामगार, समाजसेवी संगठन और स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि 50 से ज्यादा स्थानीय कलाकारों ने कामगारों के साथ मिलकर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें फसल से जुड़े भारत के त्योहारों की रंगीन झलक देखने को मिली।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments