scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमरिपोर्टनए साल पर उत्तराखंड परिवहन निगम को मिली 100 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

नए साल पर उत्तराखंड परिवहन निगम को मिली 100 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनता को 10 वातानुकूलित (एसी) और 2 स्लीपर कॉन्ट्रैक्ट बसें भी समर्पित कीं. इसके साथ ही परिवहन निगम की स्मारिका ‘अनवरत’ और सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित कैलेंडर का भी विमोचन किया गया.

Text Size:

देहरादून: नए साल 2026 के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य के सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम (UTC) के बेड़े में शामिल की गई 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये बसें मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से रवाना की गईं.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनता को 10 वातानुकूलित (एसी) और 2 स्लीपर कॉन्ट्रैक्ट बसें भी समर्पित कीं. इसके साथ ही परिवहन निगम की स्मारिका ‘अनवरत’ और सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित कैलेंडर का भी विमोचन किया गया. कठिन परिस्थितियों में ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने वाले परिवहन निगम के समर्पित कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस नई बसों के शामिल होने से राज्य की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी. इससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा मिलेगी, साथ ही राज्य की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों को भी नया बल मिलेगा.

उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भौगोलिक परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं, ऐसे में मजबूत और भरोसेमंद परिवहन व्यवस्था न सिर्फ संपर्क के लिए, बल्कि समग्र विकास के लिए भी बेहद जरूरी है. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार परिवहन सेवाओं के आधुनिकीकरण और यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

कार्यक्रम में परिवहन विभाग और उत्तराखंड परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के हाथीबड़कला में नए साल के अवसर पर आयोजित पूर्व सैनिक संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों की भूमि है और राज्य सरकार उनके सम्मान, पुनर्वास और कल्याण के लिए लगातार संवेदनशील और सक्रिय है.

वहीं, उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में नौ आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, 1996 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को पुलिस महानिदेशक (DG) के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. वह वर्तमान में राज्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा एवं खुफिया) के पद पर तैनात हैं. इसके अलावा आठ अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी प्रमोशन की मंजूरी दी गई है.

share & View comments