scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमरिपोर्टसुशासन को नई ताकत: मुख्यमंत्री साय ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26 की घोषणा

सुशासन को नई ताकत: मुख्यमंत्री साय ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26 की घोषणा

इस वर्ष पुरस्कार के लिए 312 नवाचार प्रस्ताव मिले. इनमें से पहले 55 को चुना गया, फिर 13 फाइनलिस्ट बने और अंत में 10 विजेता नवाचार चुने गए. चयन में काम के नतीजे, उसे आगे फैलाने की संभावना और नई सोच को महत्व दिया गया.

Text Size:

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26 की घोषणा की. यह पुरस्कार उन जिलों और विभागों को दिए जाएंगे, जिन्होंने नए और उपयोगी तरीकों से शासन को बेहतर, पारदर्शी और जनता के लिए आसान बनाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन केवल नियम बनाने से नहीं, बल्कि नवाचार और ज़मीनी असर से आता है. सरकार ऐसे कामों को आगे बढ़ाना चाहती है, जिनसे लोगों को सीधे फायदा मिले. सुशासन दिवस के मौके पर इन पुरस्कारों की घोषणा की गई.

इस वर्ष पुरस्कार के लिए 312 नवाचार प्रस्ताव मिले. इनमें से पहले 55 को चुना गया, फिर 13 फाइनलिस्ट बने और अंत में 10 विजेता नवाचार चुने गए. चयन में काम के नतीजे, उसे आगे फैलाने की संभावना और नई सोच को महत्व दिया गया.

जिला स्तर के प्रमुख नवाचारों में दंतेवाड़ा का ब्लॉकचेन आधारित भूमि रिकॉर्ड सिस्टम शामिल है, जिससे जमीन के कागज़ मिनटों में मिल रहे हैं. जशपुर की “निर्माण जशपुर” योजना से विकास कार्यों की निगरानी आसान हुई. गरियाबंद का हाथी ट्रैकिंग ऐप मानव–हाथी टकराव कम करने में सफल रहा.

विभागीय स्तर पर शिक्षा विभाग का विद्या समीक्षा केंद्र, उद्योग विभाग का वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम और वन विभाग की ई-कुबेर डिजिटल भुगतान प्रणाली जैसे नवाचार चुने गए, जिनसे कामकाज तेज़ और पारदर्शी हुआ.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पुरस्कार छत्तीसगढ़ में जनहित और तकनीक आधारित शासन की नई शुरुआत हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार आगे भी ऐसे नवाचारों को बढ़ावा देगी, ताकि हर नागरिक तक बेहतर सेवाएं पहुंच सकें.

share & View comments