scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशअर्थजगतटी बोर्ड ने कंपनियों से दो अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेने की अपील की

टी बोर्ड ने कंपनियों से दो अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेने की अपील की

Text Size:

कोलकाता, 24 दिसंबर (भाषा) चाय बोर्ड (टी बोर्ड) ने अगले साल दुबई और जर्मनी में होने वाले दो अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अंशधारकों से आवेदन मांगे हैं।

ये अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जनवरी में होने वाला ‘गल्फ फूड दुबई’ और फरवरी में जर्मनी में होने वाला ‘बायोफैच’ हैं।

बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि देश के बाहर दो खास कार्यक्रम में हिस्सा लेने से दुनिया भर के उपभोक्ताओं के मन में चाय की सकारात्मक छवि मजबूत करने और भारतीय चाय को पसंदीदा पेय के तौर पर प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

वर्ष 2024 में, भारत का चाय निर्यात लगभग 25.4 करोड़ किलोग्राम तक पहुंच गया, जिसका मूल्य 7,111 करोड़ रुपये था।

बोर्ड के मुताबिक, कार्यक्रम में सिर्फ भारतीय चाय ही दिखाई जानी चाहिए, और दूसरे देशों की चाय को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता।

निर्यातकों और मूल्यवर्धित चाय से जुड़ी कंपनियों, एमएसएमई कंपनियों, छोटे चाय उगाने वालों, स्टार्ट-अप और बड़ी कंपनियों को इन दोनों कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि दुबई और जर्मनी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने से यूरोप और यूएई के खास बाजारों में भारतीय चाय उद्योग को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments