scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमरिपोर्टमीठापुर में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय भवनों का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

मीठापुर में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय भवनों का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन दोनों विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है.

Text Size:

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय और बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा एस. वर्मा ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के भवन निर्माण से जुड़ी जानकारी दी, जबकि स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन निर्माण कार्य की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन दोनों विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है. उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय और बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन सभी संरचनाओं का कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ और तेजी से पूरा किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मीठापुर क्षेत्र में पहले से ही चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, निफ्ट, चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी और मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं, जिससे यह क्षेत्र काफी विकसित हो गया है. इन दोनों विश्वविद्यालयों के भवन पूरे होने के बाद यह इलाका और भी बेहतर दिखाई देगा.

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा एस. वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश रामचन्द्र देवरे, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम., बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेश कांत वर्मा, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिंदे कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

share & View comments