scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशरूस: साल के अंत में होने वाले ऑनलाइन सत्र में सवालों का जबाव देंगे पुतिन

रूस: साल के अंत में होने वाले ऑनलाइन सत्र में सवालों का जबाव देंगे पुतिन

Text Size:

(विनय शुक्ला)

मास्को, 19 दिसंबर (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने वार्षिक वर्षांत ऑनलाइन सत्र में शुक्रवार को जनता और मीडिया के सवालों के जवाब देंगे।

दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार अपराह्न ढाई बजे) होने वाले इस ऑनलाइन सत्र में संभवतः 2025 के परिणामों का सारांश प्रस्तुत किया जाएगा।

पुतिन लगातार 22वीं बार ऑनलाइन सत्र में सवालों का जवाब देंगे।

क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन उन देशों के मीडियाकर्मियों के सवालों का भी जवाब देंगे, जिन्हें मॉस्को अपना ‘दोस्त’ नहीं मानता।

शुक्रवार के ऑनलाइन सत्र से दो सप्ताह पहले ही क्रेमलिन द्वारा विशेष रूप से स्थापित कॉल सेंटर को राष्ट्रपति के लिए 24.9 लाख से अधिक प्रश्न प्राप्त हुए हैं।

क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के अनुसार, अधिकांश प्रश्न सामाजिक मुद्दों और सब्सिडी से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रश्नों को विषयवार वर्गीकृत किया गया है और राष्ट्रपति पिछले कुछ दिनों से देर रात तक इन प्रश्नों का अवलोकन कर रहे हैं।

पिछले वर्ष के सत्र में पुतिन ने चार घंटे से अधिक समय तक प्रश्नों के उत्तर दिए थे।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments