scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमरिपोर्टमुख्यमंत्री योगी से टाटा संस के चेयरमैन की मुलाकात, निवेश और तकनीकी सहयोग पर चर्चा

मुख्यमंत्री योगी से टाटा संस के चेयरमैन की मुलाकात, निवेश और तकनीकी सहयोग पर चर्चा

उत्तर प्रदेश में एआई सिटी, ईवी, इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा विनिर्माण में निवेश बढ़ाने पर सहमति बनी.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने शिष्टाचार भेंट की. बैठक में प्रदेश में टाटा समूह की संचालित और प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति, विस्तार और नए निवेश प्रस्तावों पर चर्चा हुई. दोनों पक्षों के बीच एआई, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा विनिर्माण, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, ईवी, पर्यटन और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में दीर्घकालिक सहयोग पर सहमति बनी.

टाटा संस ने लखनऊ में एआई सिटी विकसित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. गोरखपुर में 48 करोड़ रुपये की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परियोजना और आईआईटी कानपुर के साथ एआई व उन्नत तकनीकों में प्रशिक्षण पर भी चर्चा हुई. टीसीएस की लखनऊ, नोएडा और वाराणसी इकाइयों के विस्तार तथा कार्यबल बढ़ाने पर सहमति बनी.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को स्थिर नीति और अनुकूल कारोबारी माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने विश्वास जताया कि टाटा समूह के साथ सहयोग से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार को मजबूती मिलेगी.


यह भी पढ़ें: न शव, न सर्टिफिकेट—रूस के युद्ध में लापता भारतीय, जवाब के लिए मॉस्को तक भटक रहे हैं परिवार


 

share & View comments