नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी.
उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि बिहार के रहने वाले नितिन नबीन को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. नितिन नबीन पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं और मंत्रिमंडल में ऊर्जावान सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उन्हें समर्पित और अनुशासित राजनीतिज्ञ बताया और कहा कि उनकी नई भूमिका भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करेगी.
उन्होंने ईश्वर से नितिन नबीन के उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की. मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर वार्ता कर नितिन नवीन को व्यक्तिगत रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं.
यह भी पढ़ें: खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर और लापरवाह ड्राइवर भारत में सड़क दुर्घटनाओं की जड़ हैं. इन्हें कैसे सुधारा जाए
